राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में किसान महापंचायत, 2 मार्च को कर्बला मैदान में होगा आयोजन - rakesh tikait

केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में लगातार प्रदर्शन तेज होते जा रहे हैं. झुंझुनू में भी संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में किसान महापंचायत होने जा रही है. 2 मार्च को कर्बला मैदान में किसानों से भारी संख्या में जुटने का आह्नान किया गया है.

kisan mahapanchayat in jhunjhunu,  mahapanchayat in jhunjhunu
झुंझुनू में किसान महापंचायत

By

Published : Feb 27, 2021, 5:17 PM IST

झुंझुनू. केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में लगातार प्रदर्शन तेज होते जा रहे हैं. हरियाणा, पंजाब से शुरू हुआ विरोध अब देश के दूसरे राज्यों में भी पहुंच गया है. राजस्थान में भी लगातार किसानों के समर्थन में महापंचायतें की जा रही हैं. किसान नेता राकेश टिकैत लगातार राजस्थान में महापंचायत कर रहे हैं. अब झुंझुनू में भी 2 मार्च का किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा.

पढ़ें:किसान सम्मेलन के बहाने कांग्रेस ने उपचुनाव का किया शंखनाद, CM गहलोत ने कहा- आज बोलने की आजादी नहीं

किसान लगातार तीनों कृषि कानून को वापस लेने और एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून बनाने की मांग कर रहे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा के झुंझुनू जिले की संयोजक समिति ने प्रेस वार्ता कर कहा कि जिले के किसानों में महापंचायत को लेकर जोश है. बड़ी संख्या में किसानों की झुंझुनू में होने वाली महापंचायत में पहुंचने की उम्मीद है. यह महापंचायत झुंझुनू के कर्बला मैदान में होगी. 2 मार्च को 11 बजे होने वाली इस किसान महापंचायत के लिए तहसील स्तर पर कमेटियां प्रसार-प्रचार में जुट गई हैं. 1000 गांवों के साथ-साथ शहरों से भी लोगों के शामिल होने की संभावना है.

झुंझुनू में 2 मार्च को होगी किसान महापंचायत

इस किसान महापंचायत में संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमराराम, महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रुलदु सिंह, किसान यूनियन के राष्ट्रीय महामंत्री युद्धवीर सिंह, राजस्थान किसान सभा के महामंत्री तारा सिंह सिद्दू, राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम, जय किसान आंदोलन के राष्ट्रीय संयोजक योगेंद्र यादव, गायक अजय हुड्डा, सुल्तान सिंह महापंचायत को संबोधित करेंगे.

प्रेस वार्ता में किसान नेताओं ने कहा कि इस महापंचायत को राजनीतिक पार्टियों से जोड़ कर ना देखा जाए. यह गैर राजनीतिक महापंचायत है. इसमें किसान तिरंगा लेकर शामिल होंगे. जनता से अपील की गई है किसान आंदोलन के समर्थन में भारी संख्या में इस महापंचायत में पहुंचे. प्रेस वार्ता में किसान नेता विद्याधर सिंह औल्खा, विद्याधर सिंह गिल, फूलचंद देवा, फूलचंद बर्बर, रामचंद्र कुलहरी, इब्राहिम खान, कैलाश यादव, बजरंग लाल उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details