खेतड़ी(झुंझुनू). उपखण्ड में तेज वर्षा से नानूवाली बावड़ी स्थित ठिकाना खेतड़ी के समय बना हुआ सैकड़ो वर्ष पुराना ख्यातिनाम बांध अचानक टूट गया. बांध टूटने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. बांध के पानी से खेतड़ी-जसरापुर मार्ग भी घंटों अवरुद्ध रहा.
तेज वर्षा से टूटा खेतड़ी का ख्यातिनाम बांध, दर्जनों खेतों की फसलें नष्ट - rajasthan
झुंझुनू के खेतड़ी में तेज वर्षा के कारण ख्यातिनाम बांध टूट गया. जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. तेज बहाव का पानी जलदाय विभाग के कार्यालय में भी घुस गया. साथ ही बांध के टूटने से दर्जनों खेतों में खड़ी फसलें नष्ट हो गई.
बांध का पानी खेतो में होता हुआ जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता कार्यालय की चारदीवारी तोड़ते हुए उसमें घूस गया. कार्यालय और स्टोर में तीन से चार फीट पानी घूस गया. कर्मचारियों ने दौड़कर अपनी जान बचाई. तेज बहाव से क्षेत्र के दर्जनों खेतों की फसले भी नष्ट हो गई और जसरापुर सडक़ मार्ग पर एक पक्की दुकान का पिछला हिस्सा गिर गया.
बांध टूटने से दर्जनों किसानों के खेतों में खड़ी फसलें नष्ट हो गई. ग्रामीणों ने इसके लिए मुआवजे की भी मांग की. विद्युत निगम से मिली जानकारी के अनुसार इस तेज बहाव की चपेट में आने से उच्च लाइनों के तीन विद्युत पोल गिर गए.