राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Khetri Soldier martyr In Chennai: खेतड़ी का एक और लाल हुआ शहीद, 4 मार्च को छोटी बहन की है शादी - ETV Bharat Rajasthan News

खेतड़ी उपखंड के नोरंगपुरा निवासी अनिल कुमार जो इंडियन नेवी (Indian Navy Soldier Martyr) में जवान पद पर तैनात थे. उनका चेन्नई के अस्पताल में निधन हो गया है. कल दोपहर बाद पैतृक गांव नोरंगपुरा में शहीद (Khetri Soldier martyr In Chennai) का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Khetri Soldier martyr In Chennai
Khetri Soldier martyr In Chennai

By

Published : Jan 16, 2022, 7:47 PM IST

झुंझुनू.खेतड़ी उपखंड के एक लाडले ने आज वीरगति प्राप्त की है. नोरंगपुरा निवासी इंडियन नेवी का जवान (Indian Navy Soldier Martyr) अनिल कुमार शहीद हो गया है. जिसका कल दोपहर बाद पैतृक गांव नोरंगपुरा में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

जहाज में फाल्ट आने से लगा था करंट

शहीद के ताऊ पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी बनवारी लाल और राजस्थान पुलिस में कार्यरत छोटे भाई राम नरेश ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 जनवरी को जहाज में फाल्ट आने की वजह से शहीद अनिल कुमार को करंट लगा था. जिसको चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उपचार के दौरान उनका निधन (Khetri Soldier martyr In Chennai) हो गया है.

यह भी पढ़ें - शहादत को सलाम: कुपवाड़ा में नागौर का सपूत शहीद , सीएम गहलोत समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

4 मार्च को छोटी बहन की है शादी

शहीद अनिल कुमार इंडियन नेवी में 2013 में LEMP नायक इलेक्ट्रिशियन के पद पर भर्ती हुए थे. शहीद की छोटी बहन की शादी 4 मार्च को है. कल दोपहर तक पैतृक गांव में शहीद की पार्थिव देह पहुंचेगा. जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details