राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूः पिकअप चोरी के दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में...गाड़ी भी बरामद

झुंझुनू के खेतड़ी में एक दुकान के बाहर खड़ी डीजे लगी गाड़ी को चोर चोरी करके ले गए. गाड़ी के मालिक की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.

झुंझुनू न्यूज, JHUNJHUNU NEWS

By

Published : Sep 19, 2019, 5:17 PM IST

खेतड़ी (झुंझुनू). जिले के खेतड़ी पुलिस ने माधोगढ़ में एक दुकान के बाहर खड़ी डीजे लगी पिकअप गाड़ी चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पिकअप गाड़ी बरामद की है. थानाधिकारी शीशराम मीणा ने बताया कि थाने में 14 सितम्बर को नई कोठी (माधोगढ) निवासी नरेशपाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी परचून की दुकान के बाहर डीजे लगी पिकअप गाड़ी खड़ी थी. दोपहर में लगभग एक बजे उसकी गाड़ी को चोर चोरी कर ले गए थे.

पिकअप चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार

पढ़ेंः SD कॉलेज मारपीट प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग को लेकर ABVP ने दिया SDM को ज्ञापन

पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पिकअप चोरी के आरोप में हरड़िया निवासी सुभाष और हवासिंह को गिरफ्तार कर डीजे गाड़ी बरामद की. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उन्हे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details