राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खेतड़ी पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, जेल उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी भैरू गुर्जर को किया गिरफ्तार - police arrested Bhairu Gurjar

खेतड़ी पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने जेल को उड़ाने की धमकी देने वाले भैरू गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के ऊपर लूटपाट, डकैती और जानलेवा हमला करने सहित 27 मामले पहले से ही दर्ज हैं.

झुंझुनूं की खबर, bhairu gurjar arrested
खेतड़ी पुलिस के साथ भैरू गुर्जर

By

Published : Dec 31, 2019, 10:29 PM IST

खेतड़ी (झुंझुनूं).खेतड़ी जेल को उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी भैरू गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जांच अधिकारी कैलाश शर्मा ने बताया कि 12 दिसंबर को खेतड़ी जेलर शंकरलाल ने खेतड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनके लैंडलाइन नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके गाली गलौज की और जेल उड़ाने की धमकी दी.

इस संबंध में पुलिस ने राजकार्य में बाधा और धमकी देने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जिस नंबर से जेल में फोन आया उस नंबर को सीडीआर पर डालकर ट्रेस किया गया, तो नंबर तातीजा निवासी महेंद्र का निकला. महेंद्र से पूछताछ के दौरान ये बात सामने आई कि उसने अपनी सिम गांव के ही पिंटू को दी थी.

जेल उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी भैरू गुर्जर गिरफ्तार

दरअसल, आरोपी भैरू गुर्जर का ननिहाल तातीजा में है और भैरू गुर्जर का हर माह अपने ननिहाल में आना-जाना लगा रहता था, जिससे उसकी दोस्ती पिंटू से हो गई. पिंटू ने वह सिम भैरू गुर्जर को दे दी. जिसके बाद भैरू गुर्जर सिम के नंबरों का अक्सर इस्तेमाल किया करता था और इसी नम्बर से जेल को उड़ाने की धमकी भी दी गई थी.

पढ़ें:झुंझुनू: 3 जनवरी से शुरू होगा 10 दिवसीय शेखावाटी हस्त शिल्प मेला

जेल में धाक जमाने के लिए दी थी जेल उड़ाने की धमकी

सोमवार को भैरू गुर्जर निवासी बेंचावाली को बबाई से गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जांच अधिकारी कैलाश शर्मा ने बताया कि भैरू गुर्जर आदतन अपराधी है. उसपर आर्म्स एक्ट के तहत मारपीट करने और जानलेवा हमला करने के 27 मामले दर्ज हैं. वह थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है. अक्सर कई मामलों में गिरफ्तार भी कर लिया जाता है और जेल में भी बतौर कैदी रह चुका है. भैरू गुर्जर ने खेतड़ी ने जब जेल को उड़ाने की धमकी जेल में धाक जमाने जेलर को डराने धमकाने के लिए दी थी जेल में बंद कैदियों पर अपना रौब जमाने के मंसूबे से उसने यह सनसनी फैलाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details