नवलगढ़ (झुंझुनूं). शेखावाटी के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम के देवनारायण बगीची में श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. तीर्थराज लोहार्गल इस समय धार्मिक वातावरण से सराबोर है. एक ओर 24 कोसीय परिक्रमा रोजाना लाखों श्रद्धालु उमड़ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर देवनारायण बगीची में भागवत कथा का रसपान हो रहा है.
कथावाचक पंडित चिरंजीव शास्त्री ने बताया कि जब-जब भी धर्म का नाश होता है तब तब भगवान अवतार लेते हैं. पापों के नाश के लिए कई रूपों में भगवान अनेक लीलाएं करते हैं. कथा के पावन प्रसंग में माखन लीला, पूतना वध, गोवर्धन पूजा, कृष्ण जन्म, मटकी फोड़, दही हांडी, कृष्ण-सुदामा मिलन, वामनावतार, नृसिंह अवतार आदि लीलाओं का सजीव चित्रण किया जा रहा है. श्रद्धालुओं ने भगत सांवताराम से आशीर्वाद लिया. उन्होंने सभी को धर्म के कार्य करने के लिए प्रेरित किया. कथा में मौजूद श्रद्धालुओं को माखन मिश्री का प्रसाद वितरण किया गया.
यह भी पढ़ें. छात्र संघ चुनाव 2019: इस बार छात्र संघ चुनाव में फर्जी मतदान का सवाल ही नहीं उठता : आरयू कुलपति