राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुझुनूं: न्यायाधीश अरुण कुमार ने किया कई केंद्रों का निरीक्षण, दिए निर्देश - District Legal Services Authority

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सेशन न्यायाधीष अरुण कुमार ने किशोर न्याय बोर्ड का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह में आवासरत बालकों को दी जान वाली सुविधाओं की जानकारी भी ली.

Inspection of centers in Jhunjhunu, Jhunjhunu News
न्यायाधीश अरुण कुमार ने किया कई केंद्रों का निरीक्षण

By

Published : Mar 19, 2021, 10:50 PM IST

झुझुनूं.जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष व जिला एवं सेशन न्यायाधीश अरूण कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

उन्होंने किशोर न्याय बोर्ड झुझुनूं का त्रैमासिक निरीक्षण कर वहां विचाराधीन लंबित प्रकरणों की जानकारी ली. साथ ही आवश्यक निर्देश प्रदान किये. उन्होंने सोशिल डिस्टेंसिंग को लेकर खास हिदायत दी. इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह का निरीक्षण कर गृह में आवासरत बालकों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी हासिल की.

पढ़ें-जयपुर : एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए हाउसिंग बोर्ड का प्रोजेक्ट इंजीनियर गिरफ्तार

उन्होंने बालकों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता के बारे में पूछा. साथ ही बच्चों की परिजनों से मुलाकात कराने की प्रक्रिया को भी जाना. उन्होंने परीविक्षा अधिकारी राजकीय संप्रेषण गृह को बच्चों के बीच उचित दूरी रखने और कोविड-19 से बचाव के लिए समय-समय पर गृह को सेनिटाइज कराने के भी निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details