राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: पुलिस और उपखंड प्रशासन की ओर से चलाया गया संयुक्त वाहन चेकिंग अभियान

जिले के चिड़ावा कस्बे के बस स्टैंड पुलिस चौकी के पास पुलिस और उपखंड प्रशासन ने वाहन चेकिंग का अभियान चलाया. इस अभियान के तहत ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई.

Police and Subdivision Administration, chidawa news, वाहनों की चेकिंग

By

Published : Oct 24, 2019, 5:37 AM IST

चिड़ावा (झुंझुनू).जिले के चिड़ावा कस्बे के नए बस स्टैंड पुलिस चौकी के पास बुधवार देर शाम पुलिस और उपखंड प्रशासन ने संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग का अभियान चलाया. इस दौरान चिड़ावा एसडीएम जगदीश प्रसाद गौड़ और चिड़ावा डीवाईएसपी रघुवीर प्रसाद शर्मा की मौजूदगी में चले अभियान में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की गई.

झुंझुनू में चलाया गया संयुक्त वाहन चेकिंग अभियान

बता दें कि कस्बे के नए बस स्टैंड पुलिस चौकी के बाहर नाकेबंदी करते हुए वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान एसडीएम और डीवाईएसपी दोनों अधिकारियों की मौजूदगी में ट्रैफिक नियमों का उल्लंधन करने वालों पर कार्रवाई की गई. साथ ही ट्रैफिक नियमों की पालना नहीं करने वालों के चालान काटे गए और कुछ दुपहिया वाहन जब्त भी किए गए. इस दौरान सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाश कविया, हेड कांस्टेबल दलीप पूनिया समेत पुलिस जाब्ता मौजूद रहा.

पढ़ें- झुंझुनूः विश्व ओजोन दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

वाहन चैकिंग के दौरान रोचक तस्वीरे

वाहन चैकिंग अभियान के दौरान ईटीवी के कैमरे में कई रोचक तस्वीरे भी कैद हुई. कुछ दुपहिया वाहन चालकों ने जैसे ही पुलिस जाप्ते को देखा तो वाहन को दूसरे रास्ते की ओर मोड़ लिया. कुछ विनती करते हुए तो कुछ फोन पर बात करने की गुहार लगाते हुए नजर आए. हालांकि, उनके फोन का अभाव देखने को नहीं मिला और पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की. वहीं, एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. लेकिन जब पुलिस इधर-उधर हुई तो व्यक्ति पुलिस की गाड़ी से उतर कर भागने की कोशिश करता दिखाई दिया.

हेलमेट बोझ नहीं आपका जीवन सरंक्षक है

चिड़ावा एसडीएम जगदीश प्रसाद गौड़ ने कहा कि दुपहिया वाहन चालक हेलमेट को बोझ न समझे बल्कि हेलमेट उनके जीवन का सरंक्षक है. उन्होंने कहा कि हेलमेट का प्रयोग अवश्य करे और ट्रैफिक नियमों की पालना करे. साथ ही बताया कि आगे भी ये अभियान चलाया जाएगा. एसडीएम ने बताया कि कुल 35 वाहनों पर औचक कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details