झुंझुनू. चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. एसएन धौलपुरिया ने आज बीडीके जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोविड और नॉन कोविड वार्डों में जाकर मरीजों से बातचीत कर मरीजों और इलाज में जुटे चिकित्सा स्टाफ की हौसला अफजाई की.
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीडी बाजिया ने अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में अवगत करवाया. निरीक्षण के बाद समीक्षा बैठक में डॉ. बाजिया ने ऑक्सीजन आपूर्ति और रेमडेसीवीर इंजेक्शन की पर्याप्त आपूर्ति की मांग से अवगत कराया. जिस पर डॉ. धौलपुरिया ने निदेशालय से इनकी समुचित आपूर्ति करवाने का आश्वासन दिया.
उन्होंने कोविड मरीजों के अधिक भार होने पर वैकल्पिक व्यवस्था के लिए नई जगह जेजेटी अस्पताल को तैयार कर वहां ऑक्सीजन युक्त बेड तैयार करने के निर्देश दिए. जेडी डॉ. धौलपुरिया ने मेडिकल स्टाफ को इस मुश्किल घड़ी में धैर्य और संयम के साथ कोविड संक्रमित लोगों की सेवा करने का आह्वान किया. उन्होंने बीडीके अस्पताल के स्टाफ की बेहतर सेवाओ के लिए प्रशंसा कर हौसला अफजाई की.