राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूं के चिड़ावा में हेड कांस्टेबल पर रिश्वत लेने का आरोप - झुंझुनूं पुलिस न्यूज

झुंझुनूं के चिड़ावा थाने में कार्यरत हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार पर बाइक चोरी के मामले में आरोपी बनाने का डर दिखाकर 80 हजार रुपए लेने का आरोप लगा है. ये आरोप रवां गांव के सरपंच प्रतिनिधि और गांव के ही कुछ लोगों ने लगाया है.

Jhunjhunu Police News, झुंझुनूं न्यूज

By

Published : Sep 16, 2019, 8:22 AM IST

चिड़ावा (झुंझुनू).चिड़ावा थाने में कार्यरत हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार पर बाइक चोरी के मामले में आरोपी बनाने का डर दिखाकर 80 हजार रुपए लेने का आरोप लगा है. ये आरोप रवां गांव के सरपंच प्रतिनिधि एवं रवां गांव के ही कुछ लोगों ने लगाया है. गांव के सरपंच का आरोप है कि जब हेड कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज करवाने वो चिड़ावा थाने पहुंचा तो चिड़ावा पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया.

झुंझुनू के चिड़ावा में हेड कांस्टेबल पर रिश्वत लेने का आरोप

सरपंच प्रतिनिधि शिव कुमार जेवरिया ने बताया कि गांव के दो लड़के रिंकू और अश्वनी 6 सितंबर 2019 को किसी काम से चिड़ावा आए थे. गश्त के दौरान पुलिस ने उनकी बाइक को रुकवाया और पुलिस ने बाइक को जब्त कर दोनों को पकड़ लिया. जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने परिजनों को सूचना दी. परिजन एवं खुद वह चिड़ावा थाने पहुंचे.

यह भी पढ़ेंः बिहार के मालवीय से महात्मा गांधी को मिला था सहयोग, जानें पूरी कहानी

पुलिस ने गांव के ही युवक रजनीश को बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने रिंकू और अश्वनी को धारा- 151 शांतिभंग के दिखाकर छोड़ दिया. सरपंच ने बताया कि पुलिस ने रिंकू और अश्वनी को छोड़ने के लिए 40 हजार रुपए की रिश्वत ली. सरपंच का आरोप है कि पांच हजार रुपए उन्होंने दिए और बाकी 35 हजार रुपए जांच अधिकारी के फोन आए किसी व्यक्ति को दिए.

यह भी पढ़ेंः आंध्र प्रदेश: सैलानियों से भरी नाव गोदावरी नदी में पलटी, 8 की मौत...39 लापता​​​​​​​

सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि रजनीश ने बाइक चोरी नहीं की, बल्कि उसे बाइक किसी अज्ञात स्थान पर मिली थी. लेकिन पुलिस ने जबदस्ती बाइक चोरी का मुल्जिम बना दिया और फिर बुरी तरीके से पीटा गया, निशान बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किये गए आरोपी रजनीश के शरीर पर दिखाई भी दे रहे हैं. पुलिस पर ये भी आरोप लगाया कि रजनीश के मेडिकल की मांग की गई, लेकिन पुलिस ने मेडिकल नहीं करवाया. मामले को लेकर जांच अधिकारी कृष्ण कुमार लगे आरोपों को लेकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं. वहीं पुलिस महकमा इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details