राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सूरजगढ़ के तोला सेही गांव में युवक की पीटकर हत्या, पुलिस ने दो लोगों को लिया हिरासत में - पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी

झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ के तोला सेही गांव में युवक की मौत का मामला सामने आया है. इस युवक की पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

Jhunjhunu youth beaten to death
सूरजगढ़ के तोला सेही गांव में युवक की पीटकर हत्या

By

Published : Jun 15, 2023, 7:17 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 8:07 PM IST

सूरजगढ़ के तोला सेही गांव में युवक की पीटकर हत्या

झुंझुनू.जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के तोलासेही गांव में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना को अंजाम बुधवार देररात्रि को दिया गया था. गांव के ही महिपाल के परिवार के सदस्यों पर मृतक युवक महेश मेघवाल की पीटकर हत्या करने का आरोप है. बहरहाल हत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है.

बीडीके अस्पताल में युवक का हुआ पोस्टमार्टमः मृतक युवक के पिता पूर्व सैनिक ताराचंद ने बताया उसके पुत्र का आरोपी परिवार के घर आना जाना था. शाम को आरोपी परिवार के घर जाने की बात कहकर बेटा घर से निकला था. अलसुबह सूचना मिली कि आरोपी महिपाल के घर के पास युवक घायल अवस्था में पड़ा है. उसे उठाकर परिजन चिड़ावा अस्पताल पहुंचे. जहां से युवक को झुंझुनूं रेफर कर दिया गया. इसके बाद बीडीके अस्पताल में युवक की मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बीडीके अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया. चिड़ावा डीएसपी शिवरतन ने भी घटनास्थल का मौका मुआयन किया.

ये भी पढ़ेंःJhunjhunu Murder Case : युवक की गला रेतकर हत्या के मामले में चचेरा भाई गिरफ्तार, इसलिए उतारा था मौत के घाट

आरोपियों से पूछताछ जारीःपरिजनों की रिपोर्ट पर मारपीट के आरोपी परिवार की महिला सहित सदस्यों पर मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी परिवार के 2 सदस्यों को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. घटना देर रात की बताई जा रही है. 30 वर्षीय मृतक महेश पुत्र ताराचंद मेघवाल के परिजनों के अनुसार युवक के शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे. हत्या किन कारणों से की गई, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.

दंपत्ति और पुत्र पर हत्या का आरोपः मृतक के परिजनों ने गांव के महिपाल पुत्र बालाराम, मोनू उर्फ रोहित पुत्र महिपाल, सुनीता पत्नी महिपाल के खिलाफ महेश को घर में बंधक बनाकर लाठी डंडों व लोहे की सरियों से मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि महिपाल बदमाश प्रवृत्ति का है. अवैध शराब के धंधे से जुड़ा हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Jun 15, 2023, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details