राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू : जिला प्रभारी मंत्री डॉ सुभाष गर्ग का दौरा...कहा- लंग्स इंफेक्शन से जान गंवाने वालों के मृत्यु प्रमाण पत्र में भी कोविड लिखें - Jhunjhunu district in-charge minister Subhash Garg visits

तकनीकी शिक्षा, चिकित्सा और जनसंपर्क विभाग के राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ सुभाष गर्ग झुंझुनू जिले के दौरे पर रहे.

Jhunjhunu visit of district in-charge minister
जिला प्रभारी मंत्री डॉ सुभाष गर्ग का दौरा

By

Published : Jun 5, 2021, 10:47 PM IST

झुंझुनू. तकनीकी शिक्षा, चिकित्सा और जनसंपर्क विभाग के राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने कई महत्वपूर्ण निर्देश अधिकारियों को दिए.

उन्होंने फेफड़ों में इंफेक्शन से जान गंवाने वाले लोगों के मृत्यु प्रमाण पत्र में मृत्यु का कारण कोविड-19 लिखने के निर्देश दिए. भले ही उनकी आरटीपीसीआर जांच नहीं हुई हो. ताकि उन लोगों के परिजनों को भी राज्य सरकार की स्वास्थ्य बीमा समेत अन्य योजनाओं का लाभ और सहायता मिल सके. इससे पहले जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने उनके सामने जिले में कोविड की स्थिति विस्तार से रखी.

डॉ गर्ग ने अधिकारियों को तीसरी लहर को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए. राज्य मंत्री ने ब्लॉक स्तर पर मॉडल सीएचसी विकसित करने के निर्देश दिए. सभी 27 सीएचसी पर ऑक्सीजन की व्यवस्था करने, स्टाफ और लैब तकनीशियन की कमी दूर करने, डिजिटल एक्स-रे मशीन और ईसीजी मशीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

पढ़ें- ज्ञानदेव आहूजा की फिर फिसली जुबान...इस बार गहलोत को बताया 'माफिया'

ब्लैक फंगस को भी लें गंभीरता से

प्रभारी मंत्री डॉ. गर्ग ने कहा कि ब्लैक फंगस को लेकर जिला प्रशासन को इसकी दवाईयों की उपलब्धता रखने और मुस्तैद रहने के निर्देश दिए. उन्होंने इसके लिए पीएमओ डॉ वीडी बाजिया को विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमेटी बनाकर मॉनिटरिंग करवाने के निर्देश दिए.

इमरान प्रतापगढ़ी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर खुशी

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने इमरान प्रतापगढ़ी को अल्पसंख्यक विभाग का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाएं जाने पर जिला मुख्यालय स्थित चोपदार निवास पर इमरान प्रतापगढ़ी को फोन पर बधाई दी. कांग्रेसियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और एक दूसरे को बधाई देते हुए कांग्रेस आला कमान का आभार जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details