झुंझुनू.लोग जब गांव से बाहर जाकर अपने खेतों में घर बना लेते हैं तो इसे ढाणी कहा जाता है. ऐसे में झुंझुनू के पिलानी कस्बे के घुमनसर गांव से निकलकर कुछ परिवार के लोग अपने खेतों में बस गए और इस जगह को बाढा की ढाणी के नाम से जाना जाने लगा. यहां रहने वाले लोगों के मुताबिक जब ये लोग यहां बसे थे. तब यहां पानी की कोई कमी नहीं थी. लेकिन शेखावाटी के गिरते जल स्तर का खामियाजा यहां के लोगों को भी भुगतना ही पड़ गया.
आपको बता दें कि पानी की कमी को लेकर आमतौर पर लोग जनप्रतिनिधियों के चक्कर काटना शुरू करते हैं कि उनके यहां बोरिंग की खुदाई करवाई जाए, जिससे कि जो पानी नीचे चला गया है उसको खींचा जा सके. ढाणी के लोगों ने भी वही किया. लेकिन जब सरकार और प्रशासन ने हाथ खड़े कर दिए तो खुद से ही ट्यूबवेल खुदवा लिए. लेकिन देखते ही देखते उनको समझ आ गया कि यह स्थाई हल नहीं है. क्योंकि थोड़े दिनों के बाद वापस पानी और नीचे चला जाएगा. इसके बाद उन्हें या उनके बच्चों को वापस चक्कर काटने पड़ेंगे. इसके बाद उन्होंने जो किया, वह सच में प्रेरणा लेने के काबिल है.
यह भी पढ़ें: स्पेशल:शुरुआती लक्षणों की पहचान कैंसर निदान में सहायक, कोविड के दौरान इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज
पहले काटे चक्कर और खूब खुदवाया ट्यूबवेल
पिलानी क्षेत्र में बाढा की ढाणी के लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए सरकार से गुहार लगाने की बजाय खुद से ही समस्या का समाधान करते हुए जल सरंक्षण की एक नई मिसाल कायम कर दी. ग्राम पंचायत घुमनसर में बाढा की ढाणी के सार्वजनिक ट्यूबवेल का जल स्तर गिरा तो प्रशासन से मांगकर ग्रामीणों ने दूसरा ट्यूबवेल खुदवा लिया. जब इसका भी जल स्तर गिरा तो तीसरा ट्यूबवेल खुदवा लिया. इस प्रकार प्रशासन के सहयोग से और निजी खर्चे पर करीब 14 ट्यूबवेल खुदवाए. मगर कुछ महीने बाद एक-एक करके सभी ट्यूबवेल जवाब देने लग गए. आए दिन पानी की किल्लत से निजात के लिए ढाणी के बुजुर्ग और युवाओं को सबसे पुराने खुले कुएं को वर्षा जल से रिचार्ज करने की सलाह की. सलाह लोगों को कारगार लगी, ग्रामीणों ने बैठक कर गांव के सार्वजनिक सूखे कुएं को रिचार्ज करने का निर्णय लिया.