राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: भौतिक सत्यापन की मांग को लेकर हंगामा, अब मनोनीत सदस्य करेंगे सत्यापन - मनोनीत सदस्य करेंगे सत्यापन

सरकारी बैठकों में राजनीतिक रूप से मनोनीत सदस्य हमेशा किसी न किसी बात को लेकर हंगामा करते हैं. झुंझुनू में बुधवार को हुई बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों ने उनको ही भौतिक सत्यापन की जिम्मेदारी दे दी. प्रत्येक सदस्यों को पांच पांच कार्यों के भौतिक सत्यापन की जिम्मेदारी दी गई है.

झुंझुनू में भौतिक सत्यापन की मांग को लेकर हंगामा

By

Published : Aug 21, 2019, 8:54 PM IST

झुंझुनू. जिला आयोजना समिति की बुधवार को हुई बैठक में विभिन्न कार्यों को लेकर सरकार की ओर से मनोनीत सदस्यों ने विभिन्न कार्यों को लेकर सवाल उठाए। इसके बाद सदस्य हंगामा करने लगे। बाद में इस बात पर सहमति बनी कि हर सदस्य अलग-अलग 5 कार्यो का भौतिक सत्यापन करेगा और इसके बाद बैठक में शांति हुई। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल सिंह ने बताया कि बैठक में गत त्रैमासिक बैठक की कार्यवाही जिला वार्षिक योजना सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिला प्रमुख सुमन रायला की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित बैठक में अन्य विकास कार्यों को लेकर सदस्यों ने मांग की जिसे अगली बैठक में लेने का निर्णय किया गया.

झुंझुनू में भौतिक सत्यापन की मांग को लेकर हंगामा

प्रगति रिपोर्ट की हुई समीक्षा
बैठक में जिला प्रमुख ने जिला स्तरीय अधिकारियों से विभागावार योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह बैठक में जो दिशा निर्देश दिए जाएं वह उन्हें निर्धारित समय पर पूर्ण कर उसकी प्रगति रिपोर्ट से सभी को अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि वार्षिक योजना में सभी कार्य प्लान से करवाएं उन्होंने सभी विभागों के किए गए कार्यों का भौतिक सत्यापन करवाने के लिए संबंधित अधिकारी को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान गत बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा उठाए गए प्रकरणों की समीक्षा करने के साथ-साथ अभिभावकों में संचालित योजनाओं एवं वार्षिक योजनाओं की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details