राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुरवाटी के कारखाने से औजार समेत 32 हजार की चोरी - Udaipurwati news

झुंझुनू के उदयपुरवाटी में कृष्णा स्टील वर्कशॉप कारखाने में  अज्ञात चोरों ने चोरी की. कारखाने के गल्ले में रखे 32 हजार और वेल्डिंग मशीन फोल्डर गलेलेंडर चोरी कर ले गए.. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Unknown thieves steal, कारखाने से अज्ञात चोरों ने चोरी की

By

Published : Sep 17, 2019, 5:44 PM IST

उदयपुरवाटी ( झुंझुनू). कस्बे के तीन नंबर चुंगी से भूरीकुड़ी जाने वाले वार्ड नंबर 3 में स्थित कृष्णा स्टील वर्कशॉप कारखाने में गल्ले में रखे 32 हजार और वेल्डिंग मशीन फोल्डर गलेलेंडर चोरी कर ले गए. इस वारदात का पता कारखाना मालिक रामकिशन सैनी को कारखाने में झाड़ू लगाने के दौरान पता चला.

कारखाने से अज्ञात चोरों ने चोरी की

पढे़ं- BSP से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक जोगिंदर अवाना ने कहा- बिना शर्त के की है पार्टी ज्वाइन

जब रामकिशन को गले में रखें 32 हजार और वेल्डिंग मशीन फोल्डर गलेलेंडर भी नहीं मिली. जिसके बाद उदयपुरवाटी पुलिस थाने में सूचना दी. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंचकर चोरी की घटना का मुआयना किया. रामकिशन ने उदयपुवाटी पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details