राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू के उदयपुरवाटी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर मनाया 'हुतात्मा दिवस' - Udaipurwati celebrated Hutatma Divas

झुंझुनू के उदयपुरवाटी में हुतात्मा दिवस पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 6वां रक्तदान शिवर किया आयोजित किया. इसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

Udaipurwati celebrated Hutatma Divas,झुंझुनू रक्तदान शिवर आयोजित

By

Published : Nov 5, 2019, 7:26 PM IST

उदयपुरवाटी (झुंझुनू ).जिले में हुतात्मा दिवस के मौके पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान हुतात्मा दिवस की विस्तार से जानकारी दी.

रक्तदान कर मनाया हुतात्मा दिवस

इस मौके पर बजरंग दल संयोजक रोहिताश सैनी ने कहा कि साल 1990 में अयोध्या में चल रहे राम मंदिर निर्माण आंदोलन में कई कार सेवक शहीद हो गए थे. जिनको याद कर देश भर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने अपना रक्तदान कर हुतात्मा दिवस मनाया है.

पढे़ं- चुनाव में प्रशासन कर रहा तकनीक का उपयोग, 7 जगहों पर अलवर में हो रहे हैं आवेदन जमा

बजरंग दल कार्यकर्ताओं का कहना है कि हर साल रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस बार एक हजार से अधिक रक्तदान करने का संकल्प लिया है. वहीं कार्यकर्ताओं ने बताया कि जयपुर, सीकर और झुंझुनू के डॉक्टरों की टीम ने रक्तदान शिविर में शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details