राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में ATM मशीन काटकर 5 लाख से अधिक लेकर फरार हुए चोर, घटना सीसीटीवी में कैद - Incident in CCTV

झुंझुनू के खेतड़ी में एक एटीएम लूट की वारदात सामने आई है. जहां चोर 5 लाख 76 हजार 500 रुपये की नगदी लेकर मौके से फरार हो गए. चोरों ने बड़े ही शातिराना तरीके से लूट की वारदात को अंजाम दिया. वहीं सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

एटीएम लूट की वारदात, ATM robbery incident

By

Published : Nov 5, 2019, 2:27 PM IST

खेतड़ी (झुंझुनू).प्रदेश में दिन-प्रतिदिन अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इस कड़ी में सोमवार को स्टेट हाईवे नंबर 13 के गोठड़ा में बालाजी मंदिर के सामने लगे टाटा इंडिकैश एटीएम को अज्ञात चोरों ने गैस कटर से काटकर करीब 5 लाख 76 हजार 500 रुपये चुरा कर ले गए.

एटीएम काटकर लाखों रुपये ले भागे चोर

पुलिस के अनुसार सोमवार रात 2 बजे के करीब सिंघाना की तरफ से सफेद कैंपर में सवार होकर आए चार युवकों ने गैस सिलेंडर और कटर से एटीएम के सामने के हिस्से को काटकर रुपया निकाला और मौके से फरार हो गए.

पढ़ेः चित्तौड़गढ़ : एटीएम लूट गिरोह का सरगना गिरफ्तार, पुलिस को मिली कामयाबी

वहीं घटना की कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद हो गई. ऐसे में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है. वहीं आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम भी गठित की गई है. घटना की सूचना पर डीएसपी मोहम्मद अयूब, सीआई शीशराम मीणा, थानाधिकारी किरण सिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details