झुंझुनू.कॉलेज छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करने वाले विकास गुर्जर का कद भले ही छोटा हो, लेकिन उनके (Rajasthan Dwarf student union president) ख्वाब ऊंचे हैं. छात्र संघ अध्यक्षों को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा सवा तीन फीट के कद वाले छात्रसंघ अध्यक्ष विकास गुर्जर की हो रही है. संभवतः यह राजस्थान में सबसे कम कद वाले छात्रसंघ अध्यक्ष हैं.
झुंझुनू जिले के गुढ़ागौड़जी के केदारनाथ मोदी महाविद्यालय का यह छात्र जन्म से ही दिव्यांग है. तीन भाइयों में सबसे बड़े 22 साल (Jhunjhunu student election) के विकास गुर्जर ने कॉलेज में हर किसी का दिल जीता है. पिता तेजा राम खेती करते है. दोनों छोटे भाई विनोद व सचिन भी पढ़ाई कर रहे है. विकास की हाइट महज सवा तीन फीट है.