झुंझुनू. तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार सुबह हुए हेलिकॉप्टर क्रैश (Bipin Rawat Chopper Crash) में झुंझुनू के स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप राव का भी निधन (Co pilot Kuldeep rao died) हुआ है. वे घलड़ाना गांव के रहने वाले थे. इंडियन एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर (Mi-17V5) को ग्रुप कैप्टन पीएस चौहान और को-पायलट कुलदीप राव उड़ा रहे थे. इस हादसे में सीडीएस बिपिन रावत की पत्नी समेत 13 अन्य अफसरों और जवानों का निधन हो गया है. इसमें ब्रिगेडियर स्तर के अधिकारी मौजूद थे.
बता दें कि, झुंझुनू जिले के जवान कुलदीप सिंह राव बुधवार को सीडीएस बिपिन रावत के साथ सहायक पायलट के रूप में कोयंबटूर से कुन्नूर के लिए जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में हेलीकॉप्टर हादसा हो गया. हादसे में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 13 अन्य अफसरों और जवानों का निधन हो गया.
2 साल पहले हुई थी शादी
कुलदीप सिंह राव (Squadron Leader Kuldeep Rao) 2013 में एयरफोर्स में भर्ती हुए थे. इससे पहले उन्होंने अपने पिता रणधीर सिंह राव जो भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त हो चुके हैं, उनके साथ रहकर मुंबई में ही बीएससी आईटी की पढ़ाई की. 2 साल पहले उनकी शादी मेरठ में यशवनी ढाका के साथ 19 नवंबर 2019 को हुई थी. उनकी एक बहन अभीता इंडियन कोस्ट गार्ड में डिप्टी कमांडेंट (Deputy Commandant In Indian Coast Guard) के पद पर कार्यरत हैं.
यह भी पढ़ें - Bipin Rawat Chopper Crash: वेलिंग्टन में शहीदों को दी गई आखिरी सलामी