झुंझुनू. वीर शहीदों की धरा झुंझुनू का एक और लाल देश की सेवा करते हुए शहीद (Jhunjhunu son martyr of serving the country) हो गया. गुढ़ा गौढ़जी के निकटवर्ती गांव गुढ़ाबावनी के नायब सूबेदार सुमेर सिंह बगड़िया शहीद हो गए हैं. नायब सूबेदार सुमेर सिंह झांसी के बबीना में आर्मी की 55 आर्म्ड कोर में तैनात थे. बीती रात आर्मी के फायरिंग रेंज में जवान बैरल में गोला भर रहे थे. तभी अचानक बैरल फट गया. घटना में नायब सूबेदार सुमेर सिंह समेत दो जवान शहीद हो गए जबकि एक की की हालत गंभीर है.
शहादत की सूचना पर शहीद नायब सूबेदार सुमेर सिंह बगड़िया के पैतृक गांव में शोक की लहर है. जवान सुमेर सिंह एक माह पूर्व ही छुट्टियां बिताकर पोस्टिंग पर लौटे थे और वादा करके गए थे कि अबकी बार दिवाली घर वालों के साथ ही मनाएंगे. झांसी आर्मी अस्पताल में पोस्टमार्टम प्रक्रिया के बाद शहीद का पार्थिव देह सड़क मार्ग के जरिए शनिवार को पैतृक घर लाया जाएगा. सुमेर सिंह ने वर्ष 1998 में इंडियन आर्मा ज्वाइन की थी.