झुंझुनू.करीब एक साल में ही झुंझुनू की दूसरी बहू को बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन द्वारा सोनी टीवी पर प्रसारित किए जा रहे 'कौन बनेगा करोड़पति' शो की हॉट सीट पर जाने का मौका मिला. केबीसी के 47वें और 48वें एपिसोड में निराधनू की बहू शीतल राठौड़ हाॅट सीट पर नजर आईं. इससे पहले झुंझुनू की बहू प्रेरणा तुल्सयान भी 21 नवंबर 2019 को हॉट सीट पर बैठी थी. उसने भी वहां से 3.2 लाख रुपए जीते थे.
वहीं, करीब एक साल बाद झुंझुनू की अलसीसर पंचायत समिति के निराधनु गांव की बहू शीतल ने एमएस धोनी पर बनी फिल्म और सिने अभिनेत्री दिशा पाटनी के बारे में पूछे गए सवालों सहित कई सवालों का सही उत्तर देकर 6.4 लाख रुपए जीते. 12.5 लाख रुपए के सवाल का जवाब पता नहीं होने के कारण उन्होंने क्विट कर लिया. बता दें कि शीतल के पति हर्षवर्धन सिंह होटल मैनेजमेंट में काम करते हैं.
पढ़ें-झुंझुनू: प्रथम फेज में 10277 हेल्थ केयर वर्करों का होगा वैक्सीनेशन
शीतल ने बताया कि अमिताभ बच्चन ने तीन फुटबॉल क्लब के नाम बताते हुए पूछा कि इनमें से किसने लगातार चैंपियनशिप जीती है. शीतल ने इसके लिए फोन ओ फ्रेंड की लाइफलाइन भी ली, लेकिन जिनसे बात की उनके उत्तर देने तक समय पूरा हो गया. इस पर शीतल ने 6.4 लाख रुपए की राशि लेकर शो को क्विट करने का फैसला किया. शीतल का कहना है कि उसे आगे बढ़ने के लिए ससुराल वालों का पूरा सपोर्ट मिल रहा है.
चूरू जिले के रतनादेसर में जन्मी शीतल राठौड़ का विवाह निराधनू निवासी भोपाल सिंह के पुत्र हर्षवर्धन सिंह से हुआ, जो इन दिनों भीलवाड़ा में होटल मैनेजमेंट के काम में जुड़े हैं. शीतल जोधपुर में आकाशवाणी में उद्घोषक हैं और अभी लाइब्रेरी साइंस की पढ़ाई कर रही हैं. शीतल आर्मी रिटायर पिता के साथ जोधपुर में रहती है.