झुंझुनू. कोरोना महामारी के दौरान झुंझुनू स्काउट गाइड की ओर से उत्कृष्ट कार्य करने पर भारत स्काउट गाइड की ओर से झुंझुनू जिले के स्काउट गाइड को पूरे भारत में प्रथम स्थान दिया गया है. भारत स्काउट गाइड की ओर से पूरे भारत में 25 जिलों का चयन किया गया था, जिसमें झुंझुनू जिला प्रथम रहा.
भारत स्काउट गाइड निदेशक राजकुमार कौशिक की ओर से हरियाणा के नेशनल यूथ कंपलेक्स एडवेंचर केंद्र गढ़पुरी में समारोह आयोजित किया गया था. जिसमें झुंझुनू प्रतिनिधि के तौर पर स्काउट सीओ महेश कालावत को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
पढ़ें-Special: राजस्थान में कोरोना का कोहराम जारी...बढ़ते मामलों के बीच निजी अस्पतालों ने भी खड़े किए हाथ
कोरोना संक्रमण में दी बेहतरीन सेवाएं
स्काउट सीओ महेश कालावत ने बताया कि कोरोना संक्रमण के समय स्काउट गाइड की ओर से झुंझुनू जिले में जगह-जगह चेक पोस्ट बनाई गई थी. वहां पर स्काउट गाइड ने अपनी सेवाएं दी और गरीब, असहाय लोगों के लिए भोजन बनाकर भी उन्हें वितरण किया गया. इनकी उपलब्धियों को देखकर भारतीय स्काउट गाइड की ओर से झुंझुनू जिले को पूरे भारतवर्ष में प्रथम स्थान दिया. उन्होंने कहा कि आगे आने वाले समय में भी हमारे स्काउट गाइड इसी तरह सेवा भाव से कार्य करते रहेंगे.
हरियाणा बॉर्डर पर विशेष सेवाएं
गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान हरियाणा बॉर्डर को भी सील कर दिया गया था. ऐसे में वहां पर बड़ी संख्या में मजदूर व इसी तरह से बाहर से आने वाले प्रवासी राजस्थानी व दूसरे राज्य के लोग फंस गए थे. ऐसे में स्काउट ने वहां पर सेवाएं देते हुए लोगों की मदद की, इसलिए झुंझुनू को यह स्थान मिला है.