झुंझुनू.2 महीने कमजोर रहने के बाद मानसून की बरसात का दौर चौथे दिन भी जारी रहा. दिन में तेज धूप और उमस के बाद शाम को झुंझुनू शहर में करीब 1 घंटे के दौरान ढाई इंच बरसात हुई. हवा में गर्जना के साथ हुई तेज बरसात के पानी का बहाव इतना तेज था.
बता दें कि गांधी चौक स्थित दुकानों और बैंक परिसर में पानी घुसने लगा. सुबह तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान किया, जिससे दिन रात के तापमान में 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई. दोपहर 3 बजे के बाद आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हुई. शाम करीब सवा पांच बजे हवा और गर्जना के साथ तेज बरसात का दौर शुरू हुआ.
सड़के बनी दरिया
बरसात इतनी तेज थी कि 400 मीटर की दूरी पर कुछ नजर नहीं आया. तहसील कार्यालय अनुसार झुंझुनू शहर में करीब 1 घंटे में 62 एमएम और खेतड़ी क्षेत्र में 4 एमएम बरसात दर्ज की गई. इसके अलावा आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बरसात से खरीफ की अगेती खेती के साथ बाद में बोई खेती को फायदा मिलेगा.