राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मेहरबान हुई मेघ, झुंझुनू में 1 घंटे में हुई ढाई इंच वर्षा - jhunjhunu news

झुंझुनू में लगातार तेज बारिश का दौर जारी है. बारिश के कारण लोगों को भी कई तरह की दिक्ततों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार हो रही बारिश के कारण जिले की सड़के दरिया बन चुकी है. साथ ही जिले के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

राजस्थान न्यूज, jhunjhunu news
झुंझुनू में लगातार हो रही बारिश

By

Published : Sep 8, 2020, 11:12 PM IST

झुंझुनू.2 महीने कमजोर रहने के बाद मानसून की बरसात का दौर चौथे दिन भी जारी रहा. दिन में तेज धूप और उमस के बाद शाम को झुंझुनू शहर में करीब 1 घंटे के दौरान ढाई इंच बरसात हुई. हवा में गर्जना के साथ हुई तेज बरसात के पानी का बहाव इतना तेज था.

झुंझुनू में लगातार हो रही बारिश

बता दें कि गांधी चौक स्थित दुकानों और बैंक परिसर में पानी घुसने लगा. सुबह तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान किया, जिससे दिन रात के तापमान में 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई. दोपहर 3 बजे के बाद आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हुई. शाम करीब सवा पांच बजे हवा और गर्जना के साथ तेज बरसात का दौर शुरू हुआ.

सड़के बनी दरिया

बरसात इतनी तेज थी कि 400 मीटर की दूरी पर कुछ नजर नहीं आया. तहसील कार्यालय अनुसार झुंझुनू शहर में करीब 1 घंटे में 62 एमएम और खेतड़ी क्षेत्र में 4 एमएम बरसात दर्ज की गई. इसके अलावा आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बरसात से खरीफ की अगेती खेती के साथ बाद में बोई खेती को फायदा मिलेगा.

करीब 1 घंटे की बरसात के बाद शहर की सड़कें दरिया बन गई. सड़क किनारे खड़े टू व्हीलर पानी के बहाव के साथ गिर गए. बरसात से गांधी चौक, हवाई पट्टी चौराहा, रानी सती रोड, गौशाला रोड, फौज का मोहल्ला रोड, खेमी सती रोड दरिया बन गई.

पढ़ें-झुंझुनूः खराब सड़कों की समस्या को लेकर गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन

पचलंगी में खेतों में भरा पानी

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश हुई और इसकी वजह से काटली नदी में भी पानी की कई जगह से अच्छी आवक हुई है. बाघोली पचलंगी में दोपहर बाद तेज बरसात शुरु हुई बरसात से खेतों में पानी भर गया तो गांव का पानी काटली नदी तक पहुंच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details