राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूः सड़क  निर्माण कार्य पूरा न होने से लोगों को हो रही समस्या

नेशनल हाईवे अथॉरिटी के लिए दो किमी की सड़क का पैच वर्क सामान्य बात है लेकिन अधिकारी हजारों लोगों की समस्या को भी तब तक नहीं सुनते, जब तक जनता उग्र नहीं हो जाती. ऐसे ही 2 किमी की सड़क झुंझुनू में बड़ी संख्या में लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है.

jhunjhunu news, road stuck, झुंझुनू न्यूज, लोगों की गुहार

By

Published : Sep 8, 2019, 12:28 PM IST

झुंझुनू. दिल्ली- बीकानेर का राजमार्ग का काम पूरे जोरों से चल रहा है. इसका एक हिस्सा फतेहपुर से झुंझुनू तक की सड़कें खराब हुआ करते थे. अब इसका काम पूरे जोरों से चल रहा है, लेकिन इसमें एक ऐसा पेंच भी फंस गया है कि हजारों लोगों के लिए मुसीबत और जान सांसत में डालने का कारण बन गया है.

हर किसी से गुहार लगा कर थक गए स्थानीयों

हाईवे का काम सीरियासर तक ही चल रहा है, क्योंकि इसके बाद यह शहर से बाईपास निकल जाएगा. ऐसे में सीरियासर से लेकर आबूसर तक सिंगल रोड पड़ी हुई है. बारिश में ऐसे गड्ढे हो गए हैं कि गाड़ियों का निकलना मुश्किल हो रहा है.आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है. वाहन चालक गिर रहे हैं. रोड को डबल करना तो दूर की बात रिपेयरिंग तक नहीं हो रही है.

यह भी पढ़ें- सीएम और डिप्टी सीएम कुर्सी के झगड़े में लगे हैं, और जनता त्राहि त्राहि कर रही हैः कैलाश चौधरी

इस मामले में स्थाई सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी कहते हैं कि यह सड़क नेशनल हाईवे अथॉरिटी के पास है. एनएच अथॉरिटी कहती है कि अभी बारिश का समय है, काम नहीं करवा सकते है. तो कभी कहते हैं कि बारिश के बाद काम शुरू होगा.

जबरदस्त यातायात है इस सड़क पर

यह सड़क किले और हवेलियों के मशहूर मंडावा के अलावा दर्जनों गांवों को भी जिला मुख्यालय से जोड़ती है. वहीं दिल्ली बीकानेर का यातायात भी बाईपास बनने तक इसी से आ रहा है. अब देखने वाली बात यह होगी कि कब तक इस सड़क का उद्धार होगा, क्योंकि सार्वजनिक निर्माण विभाग के कैलेंडर के अनुसार भी 15 सितंबर के बाद बारिश का सीजन खत्म हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details