राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jhunjhunu Road Accident : गुढ़ागौड़जी में बेकाबू रोडवेज ने तीन को कुचला, दो की मौत... - गुढ़ागौड़जी में बेकाबू रोडवेज ने तीन को कुचला

झुंझुनू से सड़क हादसे की दर्दनाक खबर (Jhunjhunu Road Accident) सामने आई है. रविवार को उदयपुरवाटी के गुढ़ागौड़जी सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. यहां जानिए पूरा मामला...

Roadways Bus Crushed three in Gudhagaudji
गुढ़ागौड़जी में बेकाबू रोडवेज ने तीन को कुचला

By

Published : Nov 27, 2022, 7:13 PM IST

झुंझुनू. उदयपुरवाटी के गुढ़ागौड़जी-झुंझुनू स्टेट हाईवे पर पोषणा के पास बेकाबू रोडवेज ने बाइक सवार (Roadways Bus Crushed three in Gudhagaudji) तीन लोगों को कुचल दिया, जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रेफर कर दिया गया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुढ़ागौड़जी की तरफ से धमोरा की तरफ जा रहे थे. वहीं, रोडवेज उदयपुरवाटी से झुंझुनू की तरफ जा रही थी. इस दौरान बेकाबू रोडवेड ने बाइक सवारों को कुचल दिया. इस हादसे में बाइक सवार (Road Accident in Jhunjhunu) पंकज जाखड़ पुत्र धर्मपाल जाखड़ धमोरा निवासी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बाइक पर सवार सरोज पति सुभाष की भी मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें :उदयपुर में ट्रेलर ने लिया दो बाइक सवारों को चपेट में, 1 व्यक्ति की मौत

जबकि सुमिता पति धर्मपाल जाखड़ गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको गुढ़ागौड़जी में प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रेफर कर दिया. सड़क हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर गुढ़ागौड़जी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मृतक के शव को गुढ़ागौड़जी के मोर्चरी घर में रखवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details