झुंझुनू. उदयपुरवाटी के गुढ़ागौड़जी-झुंझुनू स्टेट हाईवे पर पोषणा के पास बेकाबू रोडवेज ने बाइक सवार (Roadways Bus Crushed three in Gudhagaudji) तीन लोगों को कुचल दिया, जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रेफर कर दिया गया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुढ़ागौड़जी की तरफ से धमोरा की तरफ जा रहे थे. वहीं, रोडवेज उदयपुरवाटी से झुंझुनू की तरफ जा रही थी. इस दौरान बेकाबू रोडवेड ने बाइक सवारों को कुचल दिया. इस हादसे में बाइक सवार (Road Accident in Jhunjhunu) पंकज जाखड़ पुत्र धर्मपाल जाखड़ धमोरा निवासी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बाइक पर सवार सरोज पति सुभाष की भी मौके पर ही मौत हो गई.