राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अर्द्धसैनिक बलों की पोरबंदर से चलकर 1700 किमी की साइकिल यात्रा पहुंची झुंझुनू - 150th birth anniversary

सेना, बल, पुलिस का नाम याद आते ही आमतौर पर यह छवि उभरती है कि जो दुश्मनों को मार भगाते हैं. लेकिन झुंझुनू में अर्द्धसैनिक बल महात्मा गांधी के अहिंसा के संदेश को लेकर 3 राज्यों से गुजर रहे हैं. वहीं, इस यात्रा में 500 से ज्यादा जवान साइकिलों पर चल रहे हैं.

झुंझुनू की खबर, Mahatma Gandhi

By

Published : Sep 27, 2019, 6:36 PM IST

झुंझुनू.महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उनके अहिंसा के संदेश के साथ-साथ नशा मुक्ति के संदेश को लेकर पोरबंदर से चलकर शुक्रवार को झुंझुनू पहुंची. स्वच्छता, अहिंसा और नशे के खिलाफ यह यात्रा 2 अक्टूबर को दिल्ली में राजघाट पहुंचेगी.

बता दें कि यह यात्रा महात्मा गांधी के जन्म स्थली पोरबंदर से 7 सितंबर को रवाना हुई. जो गुजरात, राजस्थान और हरियाणा के कई हिस्सों से होती हुई महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पर पहुंचने वाली है. ऐसे में यह इतने दिनों में लगभग 1700 किमी की यात्रा हो जाएगी.

अर्द्धसैनिक बलों की 1700 किमी की साइकिल यात्रा पहुंची झुंझुनू

500 से ज्यादा जवान है शामिल

इस साइकिल रैली में 500 से ज्यादा जवान साइकिलों पर चल रहे हैं. जो एक कतार में आगे बढ़ते हैं. ऐसे में जिस भी हिस्से से यह यात्रा निकल रही है, लोग उनको देखकर अनुशासन की सीख लेते हैं. साथ ही जवान महात्मा गांधी की जय, स्वच्छता और नशा मुक्ति के नारे लगाते हैं. वहीं, जवानों के उत्साह और जोश को देखकर जलता भी देशभक्ति के नारे लगाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details