'लिसा' की रैंकिंग जारी, झुंझुनू जिले को राज्य में मिला छठा स्थान - Corona screening
चिकित्सा विभाग द्वारा शुरू किया गया मिशन लिसा की रैंकिंग जारी हो गई है. इस रैंकिंग में झुंझुनू जिले ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में छठा स्थान हासिल किया है.
झुंझुनू को राज्य में मिला छठा स्थान
By
Published : Aug 14, 2020, 4:00 PM IST
झुंझुनू. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा शुरू किया गया मिशन लिसा की रैंकिंग जारी हो गई है. इस रैंकिंग में झुंझुनू जिले ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में छठा स्थान हासिल किया है.
झुंझुनू को राज्य में मिला छठा स्थान
जिले में तीन लाख 24 हजार 87 लोगों की स्क्रीनिंग के आधार पर जिले को यह स्थान मिला है. पूरे प्रदेश में मिशन लिसा के तहत 50 लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. इसमें प्रदेश के 34 जिलों के 557 ब्लॉक के 2318 प्राथमिक और सामुदायिक केंद्रों के साथ 10 हजार 484 सब सेंटर पर ये स्क्रीनिंग हुई है. अब पांचवें चरण का सर्वे भी जल्दी ही शुरू किया जाने वाला है.
रैंकिंग में सीकर जिला प्रदेश में पहले स्थान पर रहा है, वही दूसरे नंबर पर भीलवाड़ा, तीसरे पर बाड़मेर, चौथे स्थान पर जोधपुर और पांचवे नंबर पर पाली जिला है. अगस्त महीने में मिशन लिसा को लेकर चिकित्सा विभाग पूरी सक्रियता दिखा रहा है. जिसके बेहतर परिणाम आगामी महीने में मिलेंगे. अधिकारियों का कहना है कि स्क्रीनिंग से बीमारी का समय रहते पता चल जाता है.
झुंझुनू में मिले थे सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव...
गौरतलब है कि झुंझुनू जिले में ही 17 मार्च को सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव मिले थे और इसके बाद प्रशासन ने स्क्रीनिंग और सैंपलिंग का पूरा अभियान चलाया था. ऐसे में स्टार्टिंग से ही जिले ने बेहतरीन काम किया और संभवत यही कारण है कि अब तक पूरे जिले में केवल सात सौ के आसपास पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जबकि अन्य जिन्होंने भले रैंकिंग में उच्च स्थान प्राप्त किया हो, लेकिन वहां पर कोरोना पॉजिटिव के केस बहुत ज्यादा है.