झुंझुनू. जिले का नाम वैसे तो सैनिकों के नाम से मशहूर है, लेकिन झुंझुनू की बेटियां भी किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं है. इसी बात को मनवाते हुए झुंझुनू जिले का नाम एक बार फिर सुनहरी अक्षरों में लिखवा दिया है. झुंझुनू की बेटी राधिका बेरीवाला इस बार सीए (CA Final December 2021) की परीक्षा में पूरे भारत (Radhika Beriwal CA Topper) में टॉप करके झुंझुनू जिले का नाम रोशन किया है.
राधिका ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की ओर से जारी सीए फाइनल फाउंडेशन 2021 के परिणाम में 800 में से 640 अंक यानी के 80 फीसदी अंक हासिल कर देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. सीए में टॉप करने वाली राधिका ने बताया कि उसने सीए की शिक्षा सूरत में हासिल की और वह इसका श्रेय भी अपने गुरुजन, भगवान, अपने माता और पिता के साथ ही खासकर अपने भाई को देती है. वही राधिका ने सीए की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को टिप्स देते हुए कहा कि हार्ड वर्किंग करें. अगर मेहनत करेंगे तो कोई भी मुकाम हासिल करना नामुमकिन नहीं है.