राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर, मतदाता एक महीने तक करा सकेगें ऑनलाइन सत्यापन - झुंझुनू न्यूज स्टोरी

पंचायत चुनाव की तैयारियां का बिगूल बजते ही राजनीतिक दल और प्रशासन मतदाता की सूचियों को सही करने में जुटा गया है. वहीं, इस बार सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी.

Preparations for Panchayat elections, online verification, झुंझुनू न्यूज स्टोरी

By

Published : Aug 13, 2019, 10:12 PM IST

झुंझुनू.जिले में पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है और राजनीतिक दलों के साथ-साथ प्रशासन भी मतदाता सूचियों को सही करने में जुटा हुआ है. इसके लिए प्रशासन की ओर से मंगलवार को एक बैठक रखी गई. जिसमें यह बताया गया कि इस बार मतदाता ऑनलाइन सत्यापन भी करवा सकेंगे.

पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर

एडीएम राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि 1 सितंबर से 30 सितंबर तक मतदाता सूचियों का विशेष संक्षेप पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस बार ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत मतदाता स्वयं मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने का कार्य कर सकते हैं. इसके लिए 1 सितंबर से 30 सितंबर तक मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाता विभिन्न तरीकों से अपना सत्यापन कार्य भी करवा सकते है. वहीं इसी दौरान संबंधित बीएलओ अपने क्षेत्र के घर घर जाकर मतदाता के सत्यापन का कार्य करेगा. इस अवधि में सुपरवाइजर ऐसे परिवार के घर जाएगा जो कि किसी कारणवश वहां से स्थानांतरित हो गए हो, ऐसे परिवारों को चिन्हित किया जाएगा.

यह भी पढ़े: आमने-सामने से आ रही दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत...दो की मौत, दो घायल

यहां करवा सकते हैं ऑनलाइन सत्यापन

एनवीएसपी पोर्टल, वोटर हेल्पलाइन, मोबाइल एप या ईमित्र और कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से मतदाता अपना सत्यापन करवा सकता है. इसके लिए पहले मतदाता ऑनलाइन आवेदन करेगा, फिर बीएलओ उसका सत्यापन करेगा. डिसेबिलिटी सेंटर की सहायता इस कार्य के लिए ली जा सकती है. इसी प्रकार 1950 हेल्पलाइन पर विकलांग व्यक्ति भी अपना आवेदन कर सकता है. इस अवधि के दौरान नाम जुड़वाने, हटवाने और नाम में संशोधन करवाने की प्रक्रिया संपन्न की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details