सूरजगढ़ (झुंझुनू). देश में कोविड 19 के चलते लगाए गए लॉकडाउन 3.0 लागू होने के बाद भी लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर सरकारें काफी चिंतित नजर आ रही है. सरकार ने आदेश जारी कर लॉकडाउन की सख्त पालना के निर्देश भी दिए है.
बिना मास्क वालों को सामान नहीं देने के निर्देश झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ उपखंड मुख्यालय पर भी स्थानीय प्रशासन इसको लेकर अलर्ट मोड पर आ गया है. शनिवार को एसडीएम अभिलाषा सिंह और डीवाईएसपी आरपी शर्मा के नेतृत्व में पुलिस और प्रसाशन लॉकडाउन की पालना को लेकर काफी शख्त और गंभीर नजर आया. बता दें कि एसडीएम अभिलाषा सिंह और डीवाईएसपी आरपी शर्मा के नेतृत्व में पुलिस और प्रसाशन ने कस्बे के मंडी क्षेत्र के साथ बाजारों का पैदल ही जायजा लिया. इस दौरान गैर आवश्यक रूप से दुकान खोलकर बैठे दुकानदारों को उन्होंने लताड़ लगाते हुए उनकी दुकाने बंद कराई. इसके अलावा राशन और शब्जी की दुकानों के बाहर सामान रख कर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को भी फटकार लगाते हुए दुकानों के बाहर सामान ना रखने की चेतावनी दी.
लॉकडाउन की पालना के साथ बाजार खुलने के समय निर्धारण के संबंध में चर्चा के लिए उपखंड कार्यालय परिसर में एसडीएम अभिलाषा सिंह की अध्यक्षता में व्यापार संघ पदाधिकारियों की बैठक भी हुई. बैठक में एसडीएम अभिलाषा सिंह ने लॉकडाउन की पालना के निर्देश देते हुए व्यापारियों को सोशल डिस्टेंस बनाये रखने के साथ मास्क लगाने की बात कहते हुए दुकानों पर बिना मास्क आए लोगों को सामान नहीं देने के निर्देश भी दिए.
पढ़ें-प्रवासी राजस्थानी और मजदूर पहुंचने लगे हैं झुंझुनू, संदिग्धों को किया जा रहा है क्वॉरेंटाइन
इसके अलावा बैठक में दुकानों के खुलने के समय निर्धारण पर भी चर्चा हुई जिसमें व्यापार संघ ने सर्वसमिति से सुबह 8 से शाम 4 बजे तक बाजार खुले रखने का निर्णय बताया. बैठक में तहसीलदार बंशीधर योगी, डीवाईएसपी आरपी शर्मा, एसएचओ सुरेंद्र मलिक, नायब तहसीलदार सतीश राव सहित व्यापार संघ अध्यक्ष सीताराम गोयल, मंत्री सीताराम जिंदल और अन्य लोग मौजूद रहे.