सूरजगढ़ (झुंझुनू ). जिले की सूरजगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक शातिर बदमाश को देशी कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार अलवर जिले के बहरोड़ थाने में शुक्रवार को थाना परिसर में बदमाशों द्वारा फायरिंग कर पांच लाख के इनामी बदमाश विक्रम उर्फ़ पपला को छुड़ा कर ले गए थे. इस घटना के बाद पुलिस उच्च अधिकारियो ने सीमावर्ती जिलों के साथ हरियाणा सीमा से जुड़े थानों के पास नाकाबंदी लगा दी थी. वहीं सूरजगढ़ पुलिस थानाधिकारी विरेंद्र यादव के नेतृत्व में बुहाना रोड पर नाकाबंदी में जुटी थी.