राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पांच लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार - झुंझुनू न्यूज

सूरजगढ़ पुलिस को नाकाबंदी के दौरान एक बड़ी कामयाबी मिली है. पांच लाख के इनामी बदमाश विक्रम उर्फ़ पपला को पुलिस ने देशी कट्टे और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं यह पूरी कारवाई थाना अधिकारी विरेंद्र यादव के नेतृत्व में पुलिस ने की जा रही थी.

झुंझुनू न्यूज, jhunjhnu news

By

Published : Sep 7, 2019, 7:01 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू ). जिले की सूरजगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक शातिर बदमाश को देशी कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

पांच लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार अलवर जिले के बहरोड़ थाने में शुक्रवार को थाना परिसर में बदमाशों द्वारा फायरिंग कर पांच लाख के इनामी बदमाश विक्रम उर्फ़ पपला को छुड़ा कर ले गए थे. इस घटना के बाद पुलिस उच्च अधिकारियो ने सीमावर्ती जिलों के साथ हरियाणा सीमा से जुड़े थानों के पास नाकाबंदी लगा दी थी. वहीं सूरजगढ़ पुलिस थानाधिकारी विरेंद्र यादव के नेतृत्व में बुहाना रोड पर नाकाबंदी में जुटी थी.

पढ़े: मोदी सरकार 2.0 के 100 दिन : इन फैसलों से रचा इतिहास, जानें कैसा है मोदी का रिपोर्ट कार्ड

इसी दौरान पुलिस को नाकाबंदी के दौरान बेरला गांव के शातिर बदमाश जगवीर उर्फ़ जगला को देशी कट्टे और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं उसके पास से मिले बाइक को भी जब्त किया है. पुलिस की प्रारंभिक जाँच में यह सामने आया है कि आरोपी पर झुंझुनू जिले के अलग-अलग थानों के साथ हरियाणा के लोहारू थाने में भी चोरी के कूल आठ मुकदमे पहले से दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details