सूरजगढ़ (झुंझुनूं).झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इलाके के सक्रिय व आदतन अपराधी को देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी बदमाश सूरजगढ़ के वार्ड 5 का निवासी विक्की झाझड़िया है, जिस पर सूरजगढ़ थाने में एक दर्जन संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी कई दिनों से फरार चल रहा था.
आरोपी पर सूरजगढ़ थाने में एक दर्जन संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. पंचायत चुनावों के दौरान जिले में घूम रहे सक्रिय व आदतन अपराधियों की निगरानी व धरपकड़ के लिए झुंझुनू जिला पुलिस अधिक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने सभी थाना अधिकारियो को निर्देश दिए हैं. जिस पर सूरजगढ़ थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक के नेतृत्व में सूरजगढ़ पुलिस ने भी सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया है.
यह भी पढ़ें:दौसा: पपलाज माता की घाटियों में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 12 से अधिक घायल, दो की मौत
रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि थाने का एक बड़ा सक्रिय अपराधी विक्की झाझड़िया कल्याणा का बास में एक खेत के पुराने मकान पर छुपा है. सूचना के बाद थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे तो आरोपी पुलिस को देख छत के रास्ते भागने लगा. जिस पर पुलिस ने आरोपी को दबोचा तो आरोपी ने जेब से हथियार निकाल कर पुलिस पर तान दिया. लेकिन, पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी को दबोच लिया. आरोपी की तलाशी में उसके पास देशी कट्टे के साथ साथ दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए है. आरोपी पर मारपीट, गैंग रेप सहित अन्य संगीन आपराधिक मामले दर्ज है. पुलिस आरोपी विक्की से हथियार कहा से लाया और वह कौनसी बड़ी वारदात को करने की फ़िराक में था, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है.