खेतड़ी/झुंझुनू. उपखंड के करमाड़ी की भुकरी खदान पर मुकेश हत्याकांड के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया (Jhunjhunu Police arrested accused in Karmadi lease case) है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अशोक उर्फ झुनू है. पुलिस ने इस पर तीन हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था.
Karmadi lease case : करमाड़ी लीज हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार, पपला गुर्जर गैंग से जुड़ा हुआ है मामला - Jhunjhunu Police arrested accused in Karmadi lease case
खेतड़ी पुलिस ने करमाड़ी लीज हत्याकांड में शामिल एक ईनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया (Jhunjhunu Police arrested accused in Karmadi lease case) है. पुलिस इस मामले में अब तक 26 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनसे पूछताछ में पपला गुर्जर गैंग का नाम भी सामने आया है.
![Karmadi lease case : करमाड़ी लीज हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार, पपला गुर्जर गैंग से जुड़ा हुआ है मामला Jhunjhunu Police arrested accused in Karmadi lease case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15636949-thumbnail-3x2-jhunjhunu.jpg)
थाना अधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि करमाड़ी की भुकरी खदान पर 15 जून, 2020 को दो गुटों के आपसी झगड़े में मुकेश की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में लगातार पुलिस ने उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देश अनुसार अब तक 26 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनसे पूछताछ में पपला गुर्जर गैंग का नाम सामने आया है. इस संबंध में मुंडावर थाने का 3 हजार का इनामी बदमाश अशोक उर्फ झुनू को मंडावर से गिरफ्तार किया गया है. अशोक पर मुंडावर थाने में 3 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं. आरोपी अशोक से वारदात में काम लिए गए हथियार व अन्य सामग्री के बोर में पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें:झुंझुनू : करमाड़ी लीज हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार