झुंझुनू. जिले की मंडेला थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को बाइक चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके साथ ही 8 बाइकों को भी जब्त किया है. आरोपी युवक आमतौर पर मजदूरी का काम करते थे और मौका मिलते ही बाइक पर हाथ साफ कर देते थे.
जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि नवीन व रविंद्र नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी उनके अन्य आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में भी जानकारी जुटाई जाएगी.