राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाइक चोरी के आरोप में झुंझुनू पुलिस ने 2 युवकों को पकड़ा, 8 बाइकें भी बरामद

झुंझुनू जिले में पुलिस ने 8 बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा करने में सफलता हासिल की है. पुलिस के अनुसार मजदूरी करने वाले झुंझुनू के दो युवकों ने केवल एक महीने में 8 मोटरसाइकिलों को चुरा लिया. हालांकि वे उसे बेचने के प्रयास में सफल नहीं हो पाए और उसे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी

By

Published : Jul 9, 2019, 10:00 PM IST

झुंझुनू. जिले की मंडेला थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को बाइक चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके साथ ही 8 बाइकों को भी जब्त किया है. आरोपी युवक आमतौर पर मजदूरी का काम करते थे और मौका मिलते ही बाइक पर हाथ साफ कर देते थे.

पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी

जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि नवीन व रविंद्र नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी उनके अन्य आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में भी जानकारी जुटाई जाएगी.

यह था चोरी का तरीका

पुलिस के अनुसार दोनों युवक इतने शातिर थे कि हमेशा चोरी की वारदात के समय सीसीटीवी कैमरों से बचने का प्रयास करते थे और जिन वाहनों में एंटी थेफ्ट लॉकिंग सिस्टम लगा हुआ होता था, उन्हें नहीं चुराते थे. दोनों युवक पिलानी में एक चोरी की बाइक को बेचने का प्रयास कर रहे थे कि मुखबिर की सूचना पर मंडेला थाना पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. वहीं पुलिस अब उनसे पूछताछ में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details