झुंझुनू. एक ओर राजस्थान के कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं. वहीं झुंझुनू के सूरजगढ़ कस्बे में हालत इसके विपरीतहैं. यहां लोग पेजयल के लिए तरस रहे हैं. जलदाय विभाग की लापरवाही के चलते पिछले पांच दिन से यहां घरों के नल सूखे हैं.
यह समस्या झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ कस्बे के वार्ड संख्या 19 की है. जहां मुख्य बाजार इलाके में पेयजल की किल्लत से लोगों जूझ रहे हैं. पिछले चार दिन से यहां पेयजल की समस्या विकट हो गई है. स्थानीय लोग इस समस्य के लिए जलदाय विभाग को जिम्मेदार बता रहे हैं. आपको बता दें कि सूरजगढ़ कस्बे के वार्ड संख्या 19 में एसआर टंकी बनी हुई है. जिसके जरिए घरों में पेयजल की सप्लाई की जाती है. पिछले चार दिनों से पम्प की मोटर खराब पड़ी है. जिसके कारण एसआर टंकी में पानी नहीं भरा गया है.