झुंझुनू.मंडावा विधानसभा उप चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से जारी है. शुरुआती दौर में मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की संख्या कम थी. लेकिन धीरे- धीरे उनकी संख्या में इजाफ होने लगा और दोपहर तक कई मतदान केन्द्रों पर मतदातओं की कतारे लग गईं. वहीं दोपहर के तीन बजे तक 55 प्रतिशत मतदान हो चुका है.
मंडावा विधानसभा उप चुनाव के लिए हो रहे मतदान में सुबह 11 बजे तक 26 और दोपहर तीन बजे तक 55 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग कर लिया है. वहीं मतदान में किसी तरह की गड़बड़ी न हो. इसके लिए पुलिस की टीमें बराबर मतदान केन्द्रों पर गश्त कर रही हैं, जिसमें 16 से अधिक पुलिस कर्मी 259 मतदान केन्द्रों की सुरक्षा कमान संभाले हुए हैं.