झुंझुनू.राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर जयपुर पहुंचे जिले के पटवारियों ने गुलाबी नगरी के शहीद स्मारक पर दो दिवसीय अनशन शुरू किया है. इस अनशन में झुंझुनू जिले के पटवारी शामिल हुए हैं. यहां पटवारियों ने 4 मार्च तक पेन डाउन हड़ताल शुरू की है. साथ ही पटवारी 8 मार्च तक भूख हड़ताल पर बैठेंगे.
पटवार संघ की झुंझुनू जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी भी भूख हड़ताल में शामिल हुए. बीकानेर और अजमेर संभाग के पटवारी 3 और 4 मार्च को, कोटा और भरतपुर संभाग के 5 और 6 मार्च को हड़ताल पर बैठेंगे. वहीं उदयपुर संभाग के 7 और 8 मार्च को भूख हड़ताल पर बैठेंगे.
यह भी पढ़ें.राजस्थान हाईकोर्ट ने सांसद दीया कुमारी के खिलाफ अवमानना कार्रवाई पर लगाई अंतरिम रोक
प्रदेश कार्यकारिणी की पांचवी वार्ता भी हुई विफल
प्रदेश कार्यकारिणी के साथ सरकार की पांचवी वार्ता भी विफल होने के बाद प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पटवारियों ने चार फरवरी तक पेन डाउन हड़ताल का निर्णय लिया. इस दौरान जयपुर संभाग के पटवारी शहीद स्मारक जयपुर में धरने पर रहेंगे. जयपुर संभाग की समस्त जिला कार्यकारिणी दो दिन के सामूहिक अनशन पर रहेगी.
झुंझुनू से ये पदाधिकारी हुए शामिल
जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी भी शामिल पटवार संघ झुंझुनूं के मंत्री अमित कुमार ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. जिला अध्यक्ष राजेन्द्र थालोर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दलीप बुगालिया, मंत्री अमित कुमार, कोषाध्यक्ष अंकित जिनोलिया, संगठन मंत्री रामस्वरूप सैनी, संयुक्त मंत्री मोहम्मद आरीफ, खेतड़ी तहसील अध्यक्ष मदनलाल दौराता, मलसीसर तहसील अध्यक्ष राकेश कुमार, झुंझुनूं तहसील अध्यक्ष शीशराम महला, बुहाना तहसील अध्यक्ष मदनलाल शर्मा, उदयपुरवाटी तहसील अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा, नवलगढ़ तहसील अध्यक्ष बसंती देवी, चिड़ावा तहसील अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार, सूरजगढ़ तहसील अध्यक्ष राज धनकड़ अपनी-अपनी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ समस्त पटवारी धरने पर बैठे हुए हैं.
यह भी पढ़ें.ऑनलाइन e-EPIC Card डाउनलोड करने के लिए 6 और 7 मार्च को लगाए जाएंगे विशेष शिविर
बड़ागांव क्षेत्र के पटवारी पांच फरवरी से बैठे हैं धरना पर
उदयपुरवाटी उपखंड के बड़ागांव क्षेत्र के पटवारी पांच फरवरी से जयपुर के शहीद स्मारक पर चल रहे धरने में बैठे हैं. जिसके चलते ग्रामीण काम के लिए परेशान हो रहे हैं. सरकार के साथ 5वीं वार्ता भी विफल हो गई. पटवारियों ने मंगलवार को शहीद स्मारक जयपुर के धरने में शामिल होने का आह्वान किया है. जयपुर संभाग की समस्त जिला कार्यकारिणी दो दिन के सामूहिक अनशन पर रहेगी. धरने में पटवारी विकास मीणा सीथल, कृष्ण कुमार गहन हांसलसर, जगदीश शर्मा नाटास, कृष्ण स्वामी, दशरथ शर्मा और पटवारी अनिता सहित जिले भर के पटवारी शामिल हैं.