चिड़ावा (झुंझुनू) जिले के चिड़ावा कस्बे में एक स्कूटी की डिग्गी से एक लाख रुपये पार होने का मामला सामने आया है. बता दे कि भडूंदा निवासी शुभकरण और उनके साथी धर्मपाल सोमवार को सुबह 11 बजे के बाद चिड़ावा आए.
इस दौरान उन्होंने बैंक ऑफ बदौड़ा की शाखा चिड़ावा से एक लाख रुपए निकलवाए और फिर स्कूटी के डिग्गी में एक थैली में डालकर रुपए रख दिए. उसके बाद धर्मपाल ने स्कूटी की सर्विस करवाने के लिए पॉवर हाउस के आगे एक दुकान पर गए, जहां स्कूटी के सर्विस करवाई. सर्विस के बाद देखा तो स्कूटी की डिग्गी में स्कूटी की चॉबी लगी हुई थी. स्कूटी की चॉबी डिग्गी में लगी हुई देखकर दोनों बुर्जुगो ने डिग्गी को चेक किया तो डिग्गी में ना तो रुपए मिले और ना ही जरुरी कागजात. जिसके बाद दोनों ने चिड़ावा थाने पहुंचकर मामले की जानकारी चिड़ावा पुलिस को दी.