झुंझुनू.जिले की सभी तहसीलों में घुमंतू, अर्धघुमंतू और गाडिया लुहार समाज के भूमिहीन परिवारों की भूमि एवं जाति प्रमाण पत्र दिलवाने के लिए लुहार समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया. इसके बाद में समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर को सोमवार को ज्ञापन दिया.
जिला कलेक्टर को दिए ज्ञापन में बताया गया है कि झुंझुनू में करीब घुमंतू, अर्धघुमंतू और गाड़िया लुहार समाज कुल 5 हजार परिवार निवास करते हैं, जो पिछले लगभग40 से 50 वर्षों से यहां झुग्गी झोपड़ी और कच्चा पक्का मकान में रह रहे हैं. जिनके पास राशन कार्ड, पहचान पत्र, जॉब कार्ड, आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड आदि दस्तावेज बने हुए हैं. ये प्रत्येक चुनाव में मतदान करते आ रहे हैं. लेकिन राज्य सरकार से मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं से ये सभी परिवार वंचित हैं.