झुंझुनू.उदयपुरवाटी कोट बांध में डूबे दोनों युवकों का शव मिल गया है. पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
कोट बांध में डूबे युवक का 22 घंटे बाद मिला शव दरअसल, सोमवार को दो युवक उदयपुरवाटी की कोट बांध में डूब गए थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से 1 घंटे के बाद एक युवक का शव बरामद कर लिया था. वहीं अब तक दूसरे युवक की तलाश जारी थी. मंगलवार सुबह फिर से स्थानीय गोताखोर रतन गुर्जर और कानाराम गुर्जर की मदद से एसडीआरएफ की टीम ने युवक की तलाश शुरू की. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद दूसरे युवक का शव भी मिल गया.
यह भी पढ़ें: माकपा नेता का सरकार पर आरोप...पंचायतों के पुनर्गठन के जरिए राजनीतिक द्वेष निकाल रही कांग्रेस
बताया जा रहा है कि कोट बांध में डूबे युवक सीकर में ऑनलाइन पार्सल लिमिटेड कंपनी में काम करते थे. वे शाकम्भरी माता के घूमने के लिए आए थे. इस दौरान कोट बांध की चलती चादर में कोर्ट बांध की ऊपर पाल पर चले गए. जिसके चलते पैर फिसलने से अंदर गिर गया. वहीं दूसरा व्यक्ति इस को बचाने के चक्कर में वह भी अंदर गिर गया. दोनों को तैरना नहीं आता था. जिसके चलते वे पानी में डूब गए. बताया जा रहा है कि दोनों को डूबते देख अन्य युवक डूबते देख कर मौके से फरार हो गए. वहीं उनके एक अन्य साथी ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
यह भी पढ़ें: जयपुर से श्रीनगर के लिए रवाना होगी CRPF की एक बटालियन
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया. मंगलवार को करीब 3 घंटे के बाद मंडावरा निवासी युवक अमित सोनी का शव बाहर निकाला गया है. दोनों के शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर सब परिजनों को सौंप दिया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.