राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: सचिन हत्या मामले में आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग, प्रशासन को 3 दिन का अल्टीमेटम - jhunjhunu crime news news

झुंझुनू में कोट बांध पर हत्या के मामले में समाज के लोगों ने आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है. मामले में तीन दिन के अंदर संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में एससी एसटी समाज के लोगों ने विरोध की चेतावनी दी है.

scst society submits memorandum, demanding arrest of accused, एसीएसटी समाज ने ज्ञापन सौंपा

By

Published : Aug 18, 2019, 6:17 PM IST

उदयपुरवाटी, (झुंझुनू). कोट बांध पर बीते 14 अगस्त को हुए मर्डर मामले में एससी एसटी समाज ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. मामले को लेकर समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने उदयपुरवाटी थानाधिकारी से मुलाकात की है.

सचिन हत्या मामले में आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग

एसीएसटी समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से सीआई भगवान सहाय मीणा को अवगत करवाते हुए मर्डर मामले में बकाया आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग है. मांग पूरी नहीं होने पर तीन दिन बाद मीणा समाज सड़कों पर विरोध करने की चेतावनी दी गई है. मामले में सीआई ने 3 दिन में सभी अपराधियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.

यह भी पढ़ें: AIIMS Fire : कड़ी मशक्कत के बाद बुझी आग, कूलिंग का काम शुरू

बता दें कि उदयपुरवाटी के कोट बांध पर पकौड़ी उठाकर खाने की बात पर कहासुनी होने के बाद, मारपीट हुई. जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि श्रीमाधोपुर के सचिन मीणा को स्थानीय लोगों ने मौत के घाट उतार दिया.

बता दें कि थाना अधिकारी ने अभी तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर, न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. जिसमें से एक बाल अपचारी को निरूध किया गया है. वहीं पुलिस ने अब तक अर्जुनपुरा थोई निवासी रामवतार गुर्जर, गैरोठ निवासी फूलचंद गुर्जर, पिंटू गुर्जर, रतन गुर्जर, को गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details