राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू : नगर परिषद् ने शुरू किया रोको-टोको अभियान - Jhunjhunu City Council roko Toko Campaign

झुंझुनू नगर परिषद् ने जन अनुशासन पखवाड़ा के नो मास्क नो मूवमेंट चरण के क्रम में रोको-टोको अभियान प्रारंभ किया गया है. शहर में कोविड-19 कोराना वायरस जनजागरूकता लाने एवं आम जन को समझाइश के लिए 15 ऑटो टीपर मय परिषद् कार्मिकों को वार्ड वाईज भ्रमण कर कोविड-19 गाईडलाईन, प्रोटोकॉल की पालना करवाने के लिए नियुक्त किया गया है.

Jhunjhunu City Council roko Toko Campaign
नगर परिषद् ने शुरू किया रोको-टोको अभियान

By

Published : May 1, 2021, 9:00 PM IST

झुंझुनू. जिला आयुक्त नगरपरिषद और जनप्रतिनिधियों की ओर से 15 ऑटो टीपरों को इस कार्य करने के लिए कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाई गई. नियुक्त कार्मिक ऑटो टीपर के साथ वार्डों में जाकर कोराना जनजागरूकता का प्रचार प्रसार करेगा और खुले में बिना मास्क के एवं अनावश्यक घर के बाहर घूमने वालों को रोकेगा-टोकेगा और समझाइश करेगा.

कार्यक्रम में उपसभापति राकेश झाझडिय़ा, वार्ड पार्षद रेणु झाझडिय़ा, वार्ड पार्षद शारदा, वार्ड पार्षद कुसुमलता पाटिल और वार्ड गणमान्य व्यक्ति राकेश झाझडिय़ा, संदीप पाटिल तथा रामकरण फायरमैन एवं स्टाफ उपस्थित रहा. साथ ही शहर में कोविड़-19 गाईडलाइन की पालना नहीं वालों खिलाफ 800 रूपये का जुर्माना भी वसूल किया गया.

ऑडियो मैसेज के जरिये दिया जागरूकता संदेश

इसी के साथ कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए जागरूकता पैदा करने के लिए प्रचार-प्रसार का कार्य जोरों पर है. जिसके चलते नगर परिषद ने टैंपो से ऑडियो के माध्यम से जागरूक किया. वहीं मंडावा नगर पालिका ने भी टैंपों से ऑडियों पब्लिसिटी करवाई. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी जनसंपर्क विभाग ने प्रचार-प्रसार किया.

पढ़ें- उप जिला अस्पताल नवलगढ़ का होगा कायाकल्प, विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने एसडीएच नवलगढ़ और सीएचसी मुकुंदगढ़ के लिए दी 1 करोड़ 65 लाख रुपए की स्वीकृति

जिले में इन 113 स्थानों पर वैक्सीनेशन

जिले में रविवार को 113 स्थानों पर कोविड-19 वैक्सीन के टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाएगा. जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दयानंद सिंह ने बताया कि रविवार को सीएचसी बुहाना, पीएचसी भिर्र, सीएचसी सिंघाना, पीएचसी पचेरी, मेघपुर, डूमोली, हीरवा, घरड़ाना, उदामड़ी, कुहाड़वास, सांवलोद, भैसावता, सोहली, सीएचसी पिलानी, सीएचसी सूरजगढ़, पीएचसी जाखोद, बलौदा, पीपली, देवरोड़, किड़वाना, काजड़ा, बनगोठड़ी, छापड़ा, काकोड़ा, सीएचसी चिड़ावा, मंड्रेला, सब सेंटर खुडिय़ा, इक्तारपुरा, कुलोद, खुड़ाना, बृजलालपुरा, पीएचसी नरहड़, अरड़ावता, किठाना, पदमपुरा, सब सेंटर क्यामसर, पीएचसी चनाना, केहरपुरा, सीएचसी बगड़, पीएचसी पातुसरी, बीडीके अस्पताल, यूपीएचसी बसंत विहार, सिटी डिस्पेंसरी, सब सेंटर सीगड़ा, पुरा की ढाणी, पकौड़ी की ढाणी, लादूसर, मौजास, दोरादास, सीएचसी खेतड़ी, बबाई, बड़ाउ, ढाणी बडऩ, रसूलपुरा, दलेलपुरा, सेफरागुवार, पपुरना, मांदरी, शिमला, ठाठवाड़ी, केसीसी, चारावास, बसई, जसरापुर, पीएचसी लूणा, सोनासर, सीएचसी मलसीसर, हमीरी, दिलोई, हंसासर, ख्याली, पीएचसी बाजला, सोनासर, लूट्टू, टमकोर, भूदा का बास, रामपुरा, खारिया, डाबड़ी, ककडेऊ, सीएचसी मुकुंदगढ़, पीएचसी डूंडलोद, सीएचसी चिराना, पीएचसी टोडपुरा, देवीपुरा बणी, भगेरू, कुमावास, बड़वासी, सीएचसी जाखल, पीएचसी कारी, सीएचसी परसरामपुरा, खिरोड़, पीएचसी मोहनबाड़ी, सीएचसी राणासर, पीएचसी तोगड़ा कलां, जेजूसर, कैरू, एसडीएच नवलगढ़, सीएचसी कोलसिया, यूपीएचसी नवलगढ़, सीएचसी उदयपुरवाटी, गुढ़ागौडज़ी, बड़ागांव, पौंख, पीएचसी छापोली, मंडावरा, पचलंगी, चिराना, टीटनवाड़, भोडक़ी, डाडा, त्यौंदा में शिविर आयोजित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details