झुंझुनू.प्रदेश की एकमात्र महिला सांसद संतोष अहलावत ने टिकट कटने के बाद कहा है कि वे किसी दूसरी पार्टी में नहीं जाएंगी लेकिन कार्यकर्ताओं ने कहा तो ये निर्दलीय चुनाव लड़ सकती हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कह डाला कि भाजपा की बोर्न मेंबर है और उनके साथ दगा नहीं करेंगी.
संतोष अहलावत ने अपनी बात रखने के लिए बकायदा प्रेसवार्ता बुलाई थी लेकिन अब भी उन्होंने पूरी तरह से पत्ते नहीं खोले हैं. उन्होंने कहा कि हां, कई अन्य दलों के बड़े नेता उनके संपर्क में हैं लेकिन वह किसी भी हालत में भाजपा को नहीं छोड़ेंगी. वहीं पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी नरेंद्र खीचड़ के प्रचार में जाने पर उन्होंने गोलमाल जवाब देते हुए कहा कि उनकी पार्टी का जो आदेश होगा, उसके अनुसार काम करेंगे .