झुंझुनू. जिला उपखंड के गांव बीबासर को पुराने जर्जर स्वास्थ्य केंद्र से मुक्ती मिल गई. गांव के बाहरी क्षेत्र में नव सुविधाओं से लैस पीएचसी के नवनिर्मित भवन का आज झुंझुनू विधायक बृजेंद्र ओला के मुख्य आतिथ्य में लोकार्पण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता झुंझुनू पंचायत समिति प्रधान पुष्पा चाहर और विशिष्ठ अतिथि के रूप में झुंझुनू उपखंड अधिकारी शैलेश खैरवा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर, जिला शिक्षा अधिकारी अमरसिंह पचार, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार डूडी, मोहर सिंह सोलाना, सीडीईओ हरफूल सिंह मीणा मौजूद रहे.
विधायक ओला ने नवनिर्मित भवन में सुविधाओं का किया अवलोकन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झुंझुनू विधायक बृजेन्द्र ओला और प्रधान पुष्पा चाहर ने फीता काटकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दी जा रही सेवाओं का अवलोकन किया. इससे पहले विधायक ओला ने श्रीश्री 108 बाबा गुलाबगिरी जी महाराज को याद किया और ग्रामवासियों से कहा कि बीबासर गांव में आज जिला स्तर की तर्ज पर अस्पताल और महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल हैं. ये सब स्थानीय ग्रामीणों के प्रेम भाव, सक्रियता और बाबा गुलाब गिरी जी महाराज के आर्शीवाद का ही नतीजा है.