राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव में बांटने के लिए ले जाई जा रही 29 कार्टन शराब जब्त, दो गिरफ्तार - crime news

जिला पुलिस स्पेशल टीम ने पंचायत चुनाव में बांटने के लिए ले जाई जा रही 29 कार्टन शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एसपी जगदीशचंद्र शर्मा ने बताया कि पंचायतीराज चुनाव में अवैध शराब तस्करी की लगातार शिकायतें मिल रही है.

liquor for distribution in panchayat election , झुंझुनूं न्यूज, jhunjhunu news
पुलिस ने 29 कार्टन शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

By

Published : Nov 24, 2020, 1:08 PM IST

झुंझुनूं.जिला पुलिस स्पेशल टीम ने पंचायत चुनाव ( Rajasthan Panchayat Election 2020 ) में बांटने के लिए ले जाई जा रही 29 कार्टन शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एसपी जगदीशचंद्र शर्मा ने बताया कि पंचायतीराज चुनाव में अवैध शराब तस्करी की लगातार शिकायतें मिल रही है. इसी कड़ी में मुखबीर की सूचना पर गांव स्वामी सेही से पिचानवा जाने वाले कच्चे रास्ते पर नाकाबंदी की गई. इस दौरान एक जीप पिचानवा की तरफ से आती दिखाई दी, लेकिन पुलिस को देखते ही आरोपी जीप को वापस घुमाकर भागने लगे, इस पर पुलिस ने उनका पीछा किया तो जीप में बैठा चालक और एक अन्य व्यक्ति जीप छोड़कर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घेरा बनाकर आरोपियों को दबोच लिया.

यह भी पढ़ें:कांग्रेस डूबता जहाज है और डूबते जहाज से चूहे पहले कूदकर भागते हैंः राजेंद्र राठौड़

चुनावों में खपाने ले जा रहे थे

पुलिस ने जब जीप की जांच शुरू की तो उसमें 29 कार्टन शराब के भरे मिले. पुलिस ने जीप व शराब के कार्टन जब्त कर लिया है. पुलिस ने आरोपी दिनेशकुमार जाट (34) निवासी भैसावता खुर्द व धर्मेन्द्र जाट (35) निवासी मैनाना को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. शराब कहां से लाई गई, इसकी पूछताछ की जा रही है. इस दौरान डीएसटी टीम के कल्याणसिंह, सत्यनारायण, शीशकांत, प्रदीप डागर, अजय भालोठिया, प्रदीप बिजारिणया, विक्रम, सुरेंद्र, सुनील आदि शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details