सिंघाना (झुंझुनू).जिले के सिंघाना क्षेत्र के सिहोड़ियों की ढाणी में कई दिनों से लीज संचालन मामले को लेकर गतिरोध चल रहा है. हाल ही में लीज धारक और ग्रामीणों के बीच में मामला तूल पकड़ता जा रहा है. ग्रामीण कई दिनों से धरने पर बैठे हैं. वहीं, लीज संचालक खनन कार्य में जुटे हैं. हालांकि, दोनों पक्षों में कई बार विवाद और हाथापाई तक की नौबत आ चुकी है. इस मामले में पुलिस भी कई बार गतिरोध को शांत करने की कोशिश कर चुकी है. शनिवार को लीज धारक व सिहोड़ियों की ढाणी के ग्रामीणों के बीच कहासुनी हो गई. जिसके बाद दोनों पक्ष सिंघाना थाने में मामला दर्ज कराने के लिए पहुंचे. इस दौरान थाने परिसर में ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए.
वहीं, थानाधिकारी भजना राम ने दोनों पक्षों की आपसी तनातनी और रंजिश को देखते हुए दोनों पक्षों के आठ लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. लीज धारकों में जयलाल गुर्जर इश्कपुरा, कुलदीप जाट मंडावा, राम अवतार गुर्जर रोजड़ा को गिरफ्तार किया है. वहीं, ग्रामीणों की ओर से सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी रहे कर्मवीर यादव सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें सिहोडियां की ढाणी निवासी भूप सिंह यादव, होशियार सिंह यादव, सरजीत और जगमाल सिंह शामिल हैं.