राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शहीद की प्रतिमा के साथ अज्ञात लोगों ने की छेड़छाड़, ग्रामीणों में रोष, परिजनों ने की गिरफ्तारी मांग - मानोता जाटान के ग्रामीणों में रोष

झुंझुनू के खेतड़ी उपखंड मानोता जाटान में शहीद की मूर्ति के साथ अज्ञात व्यक्तियों ने छेड़छाड़ कर दी. शहीद की प्रतिमा की बंदूक को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष है. शहीद के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Unknown persons tampered with the idol of martyr
शहीद की प्रतिमा के साथ अज्ञात लोगों ने की छेड़छाड़, ग्रामीणों में रोष

By

Published : Apr 19, 2023, 6:40 PM IST

Updated : Apr 19, 2023, 10:59 PM IST

शहीद की प्रतिमा के साथ अज्ञात लोगों ने की छेड़छाड़, ग्रामीणों में रोष

खेतड़ी (झुंझुनू). खेतड़ी उपखंड के मानोता जाटान में शहीद सुमेर सिंह पायल की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. इस दौरान शहीद की बंदूक को असामाजिक तत्वों ने पत्थर से तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया. प्रतिमा के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना के बाद ग्रामीण शहीद स्मारक पर एकत्रित हो गए और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए रोष व्यक्त किया. ग्रामीणों ने बताया कि शहीद के स्मारक पर रिटायर्ड मेजर सतरूप सिंह पायल नियमित रूप से पूजा अर्चना करते हैं.

ये भी पढ़ेंःशहीद प्रतिमा खंडित : एक आरोपी मंदबुद्धि, दूसरा 80 साल का बुजुर्ग...कारगिल शहीद दयाचंद से क्या दुश्मनी ?

सूचना पर शहीद के परिजन भी पहुंचेः जानकारी के अनुसार जब बुधवार को वह शहीद स्मारक पर आए तो देखा तो शहीद सुमेर सिंह पायल की प्रतिमा के साथ लगी राइफल के ऊपर का हिस्सा टूटा हुआ था और प्रतिमा के पास शराब की बोतल के ढक्कन भी पड़े हुए थे. शहीद की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर आसपास के ग्रामीण भी एकत्रित हो गए और घटना की जानकारी शहीद के परिजनों को दी गई. सूचना पर सीकर में रह रहे शहीद के परिजन भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. शहीद की प्रतिमा को खंडित कर देने की सूचना डीएसपी हजारीलाल खटाना, खेतड़ीनगर पुलिस मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. डीएसपी हजारीलाल खटाना ने बताया कि मानोता जाटान की मुख्य सड़क पर जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए सुमेर सिंह पायल का स्मारक बनाकर प्रतिमा स्थापित की गई है. प्रतिमा के साथ लगी राइफल के ऊपर के हिस्से को कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया था. जिसको लेकर जानकारी जुटाई जा रही है. वहीं पुलिस की ओर से संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःअलवर : शहीद राम सिंह जाट की प्रतिमा का अनावरण...4 सितंबर 2017 को कारगिल में हुए थे शहीद

ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपीलः इसके अलावा गांव में शांति व्यवस्था बनाने के लिए ग्रामीणों से अपील भी की जा रही हैं. शहीद सुमेर सिंह पायल भारतीय सेना की 12 जाट रेजीमेंट में नायक के पद पर कार्यरत थे. वह 7 फरवरी 2017 को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियों से लोहा लेते हुए देश के लिए शहीद हो गए थे. इसके बाद उनकी यादों को चिरस्थाई बनाने के लिए परिजनों ने गांव की मुख्य सड़क पर स्मारक बनाकर प्रतिमा को स्थापित किया था. सत्यरूप पायल ने बताया कि मंगलवार शाम को मूर्ति एकदम सही अवस्था में थी, लेकिन बुधवार को असामाजिक तत्वों ने शहीद की प्रतिमा से छेड़छाड़ करके शहीद की बंदूक को तोड़ दिया. शहीद के परिजन बच्चों के साथ सीकर रहते हैं. शहीद की वीरांगना कविता देवी, भाई माईधन ने पुलिस से इस प्रकार की हरकत करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है. वहीं थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ शहीद की प्रतिमा को खंडित करने का मामला भी दर्ज करवाया गया. डीएसपी हजारी लाल खटाना ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. वीरांगना की ओर से दी गई रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

Last Updated : Apr 19, 2023, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details