राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू का लाल अरुणाचल प्रदेश में शहीद, सर्विस गन की सफाई करते समय गोली चलने से निधन - झुंझुनू हिंदी न्यूज

झुंझनू निवासी एक जवान का अरुणाचल प्रदेश में निधन हो गया. 36 साल के राजकुमार की ड्यूटी के दौरान सर्विस गन की सफाई करते समय गोली चलने से मौत हो गई. शहीद का पार्थिव देह आज करीब 10 बजे तक उनके पैतृक गांव पहुंचने की संभावना है.

Jhunjhunu jawan martyred, झुंझुनू हिंदी न्यूज
झुंझनू का जवान राजकुमार शहीद

By

Published : Oct 6, 2020, 8:09 AM IST

झुंझुनू. अरुणाचल प्रदेश में झुंझुनू का एक जवान शहीद हो गया. क्षेत्र के बाजीसर निवासी जवान राजकुमार सेना में ड्यूटी के दौरान सर्विस गन की सफाई करते हुए गोली चलने से शहीद हो गए. सेना ने बैटल कैजुअल्टी मानते हुए उन्हें शहीद का दर्जा दिया है.

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी परवेज हुसैन से मिली जानकारी के अनुसार 36 साल के राजकुमार पुत्र गोविंद राम जांगिड़ 222 फील्ड रेजीमेंट में नायक पद पर कार्यरत थे. ड्यूटी के दौरान सर्विस गन की सफाई करते समय अचानक से गोली चल गई. जिससे उनकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें.हाथरस पीड़िता के लिए लड़ेंगी निर्भया की वकील, आरोपियों की ओर से एपी सिंह

शहीद राजकुमार का पार्थिव देह मंगलवार को करीब 10:00 बजे तक उनके पैतृक गांव बाजीसर पहुंचने की संभावना है. गांव के श्मशान घाट में राजकीय सम्मान से उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. राजकुमार अरुणाचल प्रदेश के हुलियांग में तैनात थे.

शहीद के दो पुत्रियां हैं

घायल राजकुमार को घायल होने पर आनन-फानन में मेडिकल सुविधा दी गई लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका. राजकुमार का विवाह 10 साल पहले मंडावा निवासी सुमन के साथ हुआ था. उनकी दो बेटियां है, जिनकी उम्र 3 साल और एक साल है. शहीद के परिवार में माता-पिता के अलावा छोटा भाई है. राजकुमार दो महीने पहले ही घर आए थे. वहीं राजकुमार की शहादत की खबर के बाद गांव में माहौल गमगीन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details