महाघेराव में गरजे राजेंद्र राठौड़ झुंझुनू.राज्य सरकार के खिलाफ भाजपा के जन आक्रोश कार्यक्रम के तहत झुंझुनूं में सभा और महाघेराव का आयोजन किया गया. पीरू सिंह सर्किल स्थित स्टेशन रोड पर सभा का आयोजन किया गया था. जिसमें नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, संगठन सह प्रभारी विजया रहाटकर ने शिरकत की. जहां उन्होंने सभा को संबोधित किया और सरकार को निशाने पर लिया. इसके बाद सभा स्थल से कलेक्ट्रेट तक जन आक्रोश रैली निकाली गई और प्रदर्शन किया गया.
कांग्रेस देख रही है मुंगेरी लाल के हसीन सपनेः रैली और प्रदर्शन के दौरान पुलिस और भाजपा कार्यकर्ता आमने-सामने होने की कगार पर आ गए, लेकिन फिर मामला शांत हो गया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार के खिलाफ हमारा संघर्ष ग्राम चौपालों से जिला स्तर तक पहुंच चुका है. अब हम प्रदेश स्तर पर भी बड़ा आंदोलन करेंगे. आजादी के बाद यह राज्य सरकार हर मोर्चे पर फेल हुई है. अशोक गहलोत सरकार रिपीट के जवाब में राठौड़ ने कहा कि यह कांग्रेस के मुंगेरीलाल के सपने हैं. सरकार की सरपरस्ती में नौकरियों में लूट हुई है. प्रदेश अपराध का गढ़ बनता जा रहा है और हम संघर्ष कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःगहलोत सरकार पर बरसे नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, कहा- सिर से पांव तक भ्रष्टाचार में डूबी है ये सरकार
भ्रष्टाचार में डूबे हैं कांग्रेस के नेताः नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने आगे कहा कि राज्य की नकारी और निकम्मी सरकार ने भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड तो कायम किए हैं. साथ ही साथ यह सरकार आम आवाम की सुरक्षा करने में भी नकारी साबित हुई है. जिसके चलते बहन बेटियों की आबरू खतरे में है. राठौड़ ने भाजपा के जन आक्रोश और महाघेराव दौरान कहा कि जिले के सभी कांग्रेस के विधायक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं जो कि जिले की ऐतिहासिक धरोहर एवं जोहड और मंदिरों की जमीनो पर अवैध कब्जा कर उसे बेचकर मोटी रकम कमा रहे हैं. सरकार का आलम यह है कि नेशनल क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान अपराधों में पूरे देश मे अव्वल है.
ये भी पढ़ेंःमिशन 2023 को लेकर प्रदेश भाजपा की मैराथन बैठक शुरू
राज्य में अपराध चरम पर है-विजया राहटकरःजनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा की सह प्रभारी विजया राहटकर ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने पिछले चार वर्षों में केवल कुर्सी बचाने का काम किया तथा राज्य की जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया. जिसके चलते राज्य में अपराध चरम पर हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता इस महिला विरोधी, दलित विरोधी, युवा विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है. महाघेराव में नेतृत्व जिला उपाध्यक्ष प्यारे लाल ढूकिया ने किया. जनसभा को सांसद नरेंद्र कुमार, विधायक सुभाष पूनिया, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधिच, जिला संगठन प्रभारी केडी. बाबर, राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विशंभर पूनिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओमेंद्र चारण, विकास शर्मा, सरजीत चौधरी संबोधित किया. वहीं जन आक्रोश महाघेराव की जिला सह संयोजक मंजू सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष दशरथ सिंह शेखावत, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, कमलकांत शर्मा,राजेंद्र भाम्बू, विनोद झाझडिया,राजीव चौधरी, राजेश बाबल, सुशीला सिगडा, धर्मपाल गुर्जर,गिरधारी खीचड, नीता यादव ने संबोधित किया. जनसभा के बाद राज्यपाल के नाम उप जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.