राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग ने ली जिला स्तरीय डीएमएफटी की बैठक - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

तकनीकी, संस्कृत शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा विभाग एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं ईएसआई तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के राज्यमंत्री और झुंझुनू जिले के प्रभारी के मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कलेक्ट्रेट सभागार में डीएमएफटी की जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली.

Subhash Garg statement, DMFT meeting in Jhunjhunu
प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग ने ली जिला स्तरीय डीएमएफटी की बैठक

By

Published : Feb 17, 2021, 9:15 PM IST

झुंझुनू. तकनीकी, संस्कृत शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा विभाग एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं ईएसआई तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के राज्यमंत्री और जिले के प्रभारी के मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कलेक्ट्रेट सभागार में डीएमएफटी की जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली.

इस बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने डीएमएफटी के नियमों में बदलाव किया है, जिसकी पहली जिला स्तरीय बैठक में सभी विधायकों द्वारा दिए प्रस्तावों को जिला स्तर पर उपलब्ध बजट के अनुसार स्वीकृति दी गई है. उन्होंने कहा कि स्टेट लेवल की फंड मैनेजमेंट कमेटी को ये सभी प्रस्ताव भेजे जाएंगे, जहां कमेटी की ओर से फंड जारी किया जाएगा.

मुख्यालय के रिजर्व कंजर्वेशन बीड़ चार दीवारी कार्य की ली जानकारी

जिले के प्रभारी के मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने बैठक में रिजर्व कंजर्वेशन बीड़ के चल रहे चार दिवारी एवं वायर फैंसिंग के कार्य के बारे में जानकारी ली. बैठक में झुंझुनू विधायक बृजेन्द्र सिंह ओला ने कहा कि नेशनल हाईवे को ध्यान में रखते हुए सडक़ के मध्य बिन्दु से 225 फीट जगह खाली छोडक़र वृक्षारोपण किया जाए, ताकि आने वाले समय में सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जा सके. इस दौरान खेतड़ी के विभिन्न गांवों में पेयजल के लिए विभिन्न योजनाओं के प्रस्तावों को डीएमएफटी में शामिल करने के निर्देश दिए.

पढ़ें-मदरसों की स्थिति सुधारने के लिए कॉन्फ्रेंस का आयोजन, मंत्री सालेह मोहम्मद ने दिया समस्याओं के समाधान का आश्वासन

सीएमएचओ ने मांगी चिड़ावा अस्पताल के लिए एक्स-रे मशीन

बैठक में सीएमएचओ ने चिड़ावा राजकीय अस्पताल में एक्स-रे मशीन की आवश्यकता बताई, तो प्रभारी मंत्री डॉ. गर्ग ने विधायक फंड से मशीन लेने के लिए पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया को कहा, ताकि आमजन को सुविधा का लाभ मिल सकें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने डीएमएफटी के नियमों में बदलाव किया है, जिसमें विभिन्न क्षेत्र की आवश्यकताएं यथा मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर, बड़ी सडकें, स्कूलों, पर्यावरण, जल संरक्षण सहित अनेक क्षेत्रों को फायदा मिलेगा. राज्य का समग्र विकास करना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मुख्य उदेश्य है. मुख्यंमत्री की मंशा के अनुरूप जिले के सभी विधानसभाओं क्षेत्रों में अनेक विकास कार्य करवाएं जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details